Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 20, 2020

जानवरों की मदद की बीड़ा उठाने स्ट्रीट एनिमल हेल्पिंग एसोसिएशन कर रही सेवा कार्य


आवारा पशुओं को चारा के अतिरिक्त नि:शुल्क उपचार दे रही युवाओं की टीम

शिवपुरी- स्ट्रीट एनिमल हेल्पिंग एसोसिएशन शिवपुरी में युवाओं ने एक अलग ही अंदाज में जानवरों की मदद का बीड़ा उठाया है और यह यूवा हर रविवार को पोलोग्राउंड के पास एकत्रित होकर गायों के लिए चारा और कुत्तों के लिए ब्रेड दूध तैयार कर शहर के अलग अलग कालोनियों मे जाकर खिलाने का काम करते हैं साथ ही अगर कोई भी जानवर किसी कारणवश चोटिल हुआ है तो उसके उपचार की भी व्यवस्था इन यूवकों द्वारा की जाती है। खास बात यह है कि इन युवकों द्वारा ही आपस मे राशि एकत्रित कर इस पुण्य कार्य को अंजाम दिया जाता है, वहीं इस संस्था के द्वारा ग्वालियर मे भी पिछले चार माह से निरंतर यह पुण्य कार्य किया जा रहा है और अब शिवपुरी के कुछ एनिमल प्रेमियों ने भी ग्वालियर के युवाओं से प्रेरित होकर शिवपुरी मे भी यह कार्य शुरू किया है जिसमे शिवपुरी शहर के युवा लगातार इस स्ट्रीट एनिमल हेल्पिंग एशोसिएशन से जुड़ रहे हैं। इस एशोसिएशन मे अभी तक शिवपुरी के बीस युवक जुड़ चुके हैं और निरंतर शहर के जानवरों की सेवा कर खाना खिलाने का कार्य कर रहे हैं। इस एशोसिएशन मे आदिश जैन, ललित गर्ग, मुकुल बिंदल, हिमांशु कुमार, अंकुश राजे, अरूण परिहार, अक्षित सक्सैना, प्रथम शिवहरे, सहदेव गौतम, सारंश जैन, दिपेश जैन, संभव जैन, शिवांश जैन व अर्पित बंसल आदि शामिल है।

No comments:

Post a Comment