Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 3, 2020

विकास का पहिया अब मुझे आगे बढ़ाना है ताकि जनता एन्जॉय कर पाए : यशोधरा राजे सिंधिया



कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे ने किया विजयपुरम क्षेत्र में सीसी सड़कों का लोकार्पण

शिवपुरी- विकास का पहिया अब मुझे आगे बढ़ाना है ताकि क्षेत्र की जनता विकास का एन्जॉय कर पाए यह बात केबिनेट मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज विजयपुरम क्षेत्र की जनता को तीन सीसी सड़कों के लोकार्पण के दौरान कही। वार्ड में बेहतर सड़कों की सौगात दिए जाने पर स्थानीय जनता द्वारा राजे का नागरिक अभिनंदन किया गया साथ ही धन्यवाद ज्ञापित कर मौके पर निर्माण कार्य देखने का निवेदन किया जिस पर यशोधरा राजे ने कहा कि पिछले काफ ी समय से नगरपालिका के विकास रथ का पहिया जाम है मुझे उसे आगे ले जाना हैए मुझे अपना काम तेज गति से करने दें और आप इन विकास की सौगातों का अब एंजॉय करें। शिवम कन्सट्रक्शन के इस कार्य की लोगों ने प्रशंसा की। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, डीएफओ लवित भारती, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

वार्ड क्रं.11, 16, 17 और 38 में विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने वार्ड क्रमांक 11 में विजयपुरम कॉलोनी में 8.11 लाख की लागत से बनने वाली सोसाइटी के दोनों और डुप्लेक्स के पास पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य और 17.33 लाख की लागत से तैयार लक्की कलार के मकान से सोनी के मकान तक सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। शहर के वार्ड क्रमांक 15 में गणेश कॉलोनी में 9 लाख 62 हजार की लागत से बनने वाली सीसी रोड का लोकार्पण किया। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने वार्ड क्रमांक 16 में गौशाला में बायपास से साहब सिंह गुर्जर की दुकान तक 39.06 लाख की लागत वाली डामर रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वार्ड क्रमांक 17 में 7.64 लाख की लागत की मदकपुरा प्राइमरी स्कूल के पीछे हरगोविंद के मकान से शब्बीर खां के मकान तक सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। वार्ड क्रमांक 34 में 8.45 लाख की लागत की सीसी रोड और वार्ड क्रमांक 38 में 11.10 लाख लागत की पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में भी हुई शामिल

प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याणए तकनीकी शिक्षाए कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया आज शिवपुरी एन आई सी कक्ष में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी शामिल हुई।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने शोक संतृप्त परिवारों के घर पहुंचकर शोक सेवदना व्यक्त की

खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया गुरुवार को शिवपुरी भ्रमण के दौरान शोक संतृप्त परिवारों के घर पहुंची और शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने महल कालोनी स्थित रत्नेश जैन डिप्पल के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। विष्णु मंदिर के पास स्थित तेजमल सांखला के बड़े भाई के निधन पर, सईसपुरा स्थित नीरज खटीक के पिताजी के निधन पर तथा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

No comments:

Post a Comment