Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 31, 2020

शमशान के सामने सरकारी नाले की भूमि की जांच को पांच 5 सदस्यीय दल गठित


रियासत कालीन नक्शे एवं मौजूदा नक्शे का मिलान कर होगा सीमांकन

शिवपुरी। शिवपुरी के शमशान रोड के सामने रियासत कालीन पुल की तलहटी में स्थित नाले का भराव कर अवैध अतिक्रमण करने तथा सरकारी भूमि पर कॉलोनी के लिए रास्ता डाले जाने संबंधी मामले में शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम ने 5 सदस्यीय जांच दल का गठन कर दिया है।

 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवपुरी द्वारा जारी पत्र क्रमांक एसडीओध् री.1/2020 दिनांक 30 दिसंबर 2020 में उल्लेख किया गया है कि ग्राम शिवपुरी टुकड़ा नंबर 2 शिवपुरी तहसील शिवपुरी नगर में मरघट रोड पर स्थित शासकीय नाले के समीप रास्ता निर्माण एवं बाउंड्री वाल निर्माण के संबंध में श्रीमती उषा निवासी न्यूब्लॉक मदन कुमार सिंघल एवं सत्येंद्र सिंह सेंगर पुत्र मेहताब सिंह सेंगर के नाम उनके भू स्वामी स्वत्व पर दर्ज सर्वे नंबर 1038/5, सर्वे 1038/1/1/5 एवं 1039 जो कि शासकीय सर्वे नंबर 1040 नाला से लगी वादग्रस्त भूमि है,
 इसका सीमांकन करने के लिए दल का गठन किया गया है। 

इस जांच दल में राजस्व निरीक्षक राहुल वर्मा राजस्व निरीक्षक दीवान सिंह गुर्जर पटवारी विवेक रावत पटवारी विद्याराम उपाध्याय तथा पटवारी सुरेश आर्य को शामिल किया गया है। यह दल शिवपुरी टुकड़ा नंबर 2 के उक्त सर्वे नंबर के सीमांकन कार्य को 3 दिन के भीतर पूरा कर वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन मय फील्ड बुक एवं पंचनामा के प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगा। एसडीओ राजस्व ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा है कि इस भूमि के सीमांकन हेतु स्टेट टाइम के नक्शे एवं वर्तमान नक्शे का मिलान कर सीमांकन किया जाएगा।  

No comments:

Post a Comment