Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 5, 2020

15 वे वित्त आयोग के क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना तैयार करने कार्यशाला आयोजित


शिवपुरी-
15वें वित्त आयोग द्वारा दी गई अनुशंसा के अनुरूप जिले में क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। मानस भवन में आयोजित कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ यादव, पारम सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यशाला में ग्राम स्तरए जनपद स्तर और जिला स्तर पर कार्य करने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की गई। 15वें वित्त आयोग द्वारा की गई अनुशंसा अनुसार विभिन्न कार्य में प्राप्त अनुदान राशि का 50 प्रतिशत भाग पेयजलए स्वच्छता और जल संरक्षण संबंधी कार्यों पर खर्च किया जाएगा तथा शेष अनुदान राशि अन्य निर्माण कार्यों पर व्यय की जा सकेगी। 

इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्ययोजना सबकी योजना सबका विकास अभियान के अनुरूप तैयार की जाएगी। इसी प्रकार खंड स्तरीय और जिला स्तरीय योजना तैयार की जाएगी। जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अनुमोदन के पश्चात जिला स्तरीय प्लान तैयार किया जाएगा। इसके तहत पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन, जल संरक्षण और संवर्धन, जल जीवन मिशनए स्कूल, आंगनबाड़ी आदि में पेयजल आपूर्ति, जल संरचनाओं में सुधार, सामुदायिक भवन निर्माण स्टॉप डेम चेक डैम मरम्मत आदि कार्यों को रखा जाएगा।

रोको टोको के तहत ली शपथ
कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रोको टोको अभियान के तहत शपथ ली। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि वह मास्क का उपयोग करेंगे। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलेंगे। बार बार साबुन पानी से हाथों को धोएंगे और अन्य लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेंगे। लापरवाही करने वाले लोगों को रोक टोक कर जागरूक करेंगे।

No comments:

Post a Comment