Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 26, 2020

एक बार फिर बहाल हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस


अब हफ्ते में पांच दिन मिल सकेगा भोपाल तक आने-जाने का लाभ

शिवपुरी- कोरोना काल के बीच एक बार फिर से इंटरसिटी एक्सप्रेस लंबे समय बाद बहाल हुई है। रेल विभाग के द्वारा भोपाल इंटरसिटी को शुरू कर दिया गया जिसकी शुरूआत गुरूवार को शिवपुरी स्टेशन से भी हुई। यहां शिवपुरी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय प्रात: 8 :10 बजे पर इंटरसिटी एक्सप्रेस टे्रन आई और दो मिनिट रूकने के पश्चात गुना के लिए रवाना हो गई यह ट्रेन पूर्व तय समय अनुसार दोप.2:40 बजे भोपाल पहुंचेगी और भोपाल से निर्धारित 3:10 बजे चलकर रात्रि 09:05 बजे शिवपुरी स्टेशन पर आएगी।

इस टे्रन के शुभारंभ होने पर स्थानीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है और इसे लेकर रेल प्रबंधन के कार्योँ को सराहा हालांकि अभी भी टे्रन में यह व्यवस्था है कि कोई भी सामान्य नागरिक बिना आरक्षण प्रक्रिया के टे्रन में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसे लेकर स्टेशन मास्टर उमेश मिश्रा का कहना है कि ट्रेन इंटरसिटी भले ही शुरू हो गई है लेकिन यह पूर्ववत सामान्य श्रेणी की तरह नहीं है क्योंकि कोरोना गाईड लाईन के अनुसार प्रत्येक यात्रियों को आरक्षण कराकर ही ट्रेन व स्टेशन पर प्रवेश मिल सकेगा, इसके साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी और तापमान अधिक होने पर टे्रन में जाने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए यात्रियों से भी आग्रह है कि वह कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाईज और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment