परिसर में लगवाई झाडू, फिर टैंकरों से धुलवाकर कराया स्वच्छ, झांडिय़ों को जेसीबी से हटाकर सुगम किया मार्गशिवपुरी-नगर पालिका में अपनी पदस्थी के बाद शहर को साफ-स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए नगर पालिका सीएमओ गोविन्द भार्गव लगातार अपने कार्य के प्रति गंभीर होते हुए नजर आते है यही कारण है कि उनकी कार्य के प्रति संवेदनशीलता का यह प्रमाण उस समय देखने को मिलता है जब वह स्वयं अपनी निगरानी में ही बस स्टैण्ड परिसर में तड़के स्वच्छता अभियान की ना केवल शुरूआत करा देते है बल्कि अपनी निगरानी में बस स्टैण्ड परिसर की साफ-सफाई, आसपास मौजूद झाडिय़ों की छंटाई आदि सहित अनेकों जनहितैषी कार्य कराए जो जनता के लिए सरल, सहज उपलब्ध होने चाहिए।
इस कार्य से सीएमओ ने एक ओर जहां आम यात्रियों को स्वच्छता अभियान चलाकर राहत प्रदान करने का कार्य किया है तो दूसरी ओर अपने अमले को भी कार्य के प्रति संवेदनशी होने का संदेश दिया है। सोमवार की अलसुबह सीएमओ गोविन्द भार्गव अपने निज निवास से निकलकर नगर के बस स्टैण्ड परिसर पहुंचे और यहां उन्होंने अपनी निगरानी में स्वच्छता अभियान चलाया। सीएमओ के बस स्टैण्ड परिसर होने की जानकारी मिलते ही मौके पर ही नपा के अन्य अधिकारीगण जिसमें अब्दुल कुरैशी, योगेश शर्मा, सागर सोनी आदि भी साथ मे मौजूद रहे और पूरे समय बस स्टैण्ड परिसर की साफ-सफाई कराई। यहां पहले झाडू लगवाई गई इसके बाद पानी के टैंकरों के माध्यम से नपा के सफाईकर्मियों ने पूरे बस स्टैण्ड परिसर की गंदगी को साफ किया और पोंछा लगाकर सफाई की।
इसके अलावा बस स्टैण्ड परिसर के आसपास मौजूद गंदगी व झाड़-झक्कड़ को देख सीएमओ गोविन्द भार्गव बिफरे और उन्होंने मौके पर ही एसआई व ए ई सहित बस स्टैण्ड के ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएमओ श्री भार्गव ने जेसीबी को मौके पर बुलाया और बस स्टैण्ड के आसपास लगे झाड़-झाकड़ आदि को हटाकर मार्ग को दुरूस्तीकरण कराया। यहां पूरे समय नगर पालिका के अन्य अधिकारीगण भी सीएमओ के साथ मौजूद रहे जिन्होंने इस स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।
इनका कहना है-
नगर को साफ-स्वच्छ रखना हरेक व्यक्ति का दायित्व है प्रत्येक नागरिक को अपने घर-आंगन की तरह की इस नगर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देना चाहिए, अभी बस स्टैण्ड परिसर में गंदगी नजर आ रही थी इसे लेकर स्वच्छता अभियन चलाया आगे भी इसी तरह अन्य स्थानों पर भी स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाएगा ताकि आमजन को स्वच्छता से संबंधित परेशानी का सामना ना करना पड़े।
गोविन्द भार्गव
सीएमओ, नगर पालिका शिवपुरी
गोविन्द भार्गव
सीएमओ, नगर पालिका शिवपुरी
No comments:
Post a Comment