Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 23, 2020

यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी ने चलाया मास्क के विरूद्ध अभियान, शिवपुरी में फिर पदस्थ हुए सूबेदार रणवीर यादव, आदेश हुआ जारी



मास्क ना पहनने वाले और तीन सवारी वाहन चालकों के काटे चालान

शिवपुरी- यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी के द्वारा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के द्वारा जारी कोरेाना गाईड लाईन का पालन ना करने वालों के विरूद्ध एक्शन लेने को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में बिना मास्क वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। शहर के कोर्ट रोड़, सदर बाजार, मुख्य बाजार सहित माधवचौक पर यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी के द्वारा चलाए गए अभियान में मास्क ना पहनने वालों को पहले रोका, फिर टोका और उसके बाद भी कई लोगों ने मास्क नहीं पहना तो ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।

 इसके अलावा कई ऐसे दुपहिया वाहन चालक थे जिनके पास वाहन था तो उस पर तीन सवारी बिठाए थे वह भी बिना मास्क के इस तरह ऐसे वाहन चालकों को भी रोका गया और उनके खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई। करीब 20 से अधिक ऐसे दुपहिया वाहन चालक यातायात पुलिस की नजर में आए जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे ऐसे सभी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

 पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन पर यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी के द्वारा बिना नंबर की दो पहिया वाहन एवं तीन सवारी चलने वाले  लोगों की चालानी कार्रवाई की गई जिससे अन्य वाहन चालकों मेंं हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई जिसके चलते कई ऐसे लोग जो मास्क लेकर चल रहे थे वह भी अपने चेहरे पर मास्क लगाते हुए नजर आए और जो लोग बिना मास्क के निकलते ऐसे लोगों के खिलाफ यातायात विभाग ने चालान काटे गए एवं नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए। इनमें करीब बिना मास्क 50 लोगों को पकड़ा और चालानी कार्यवाही के साथ उन्हें मास्क लगाने की समझाईश भी दी गई।

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच एक बार फिर सड़कों पर दिखेंगे सूबेदार रणवीर यादव

शिवपुरी में फिर पदस्थ हुए, आदेश हुआ जारी

शहर की यातायात व्यवस्था को नया रूप देने वाले यातायात प्रभारी रणवीर यादव जो कि वर्तमान में निवाड़ी में अपनी शासकीय सेवाऐं दे रहे थे उनका अब तबादला होकर वह पुन: शिवपुरी पदस्थ होकर ज्वाईन करने एक-दो दिन में आ रहे है। संभवत: रणवीर यादव यहां सूबेदार के पद पर कार्यरत रहेंगे लेकिन जारी आदेश में पुलिस अधीक्षक को कार्य आवंटन करनेे के निर्देश दिए गए है जिसे लेकर अब रणवीर यादव कौन सा कार्य संभालेंगें तो यह उनकी पदसथापना के बाद ही पता चल सकेगा। बता दें कि कुछ माह पहले सूबेदार रणवीरसिंह यादव का तबादला शिवपुरी जिले से मप्र के नए जिले निवाड़ी में कर दिया गया था लेकिन उन्होंने स्वयं के व्यय पर अपने तबादले को लेकर विभाग से गुजारिश की जिस पर पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा रणवर यादव का शिवपुरी तबादला कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment