शिवपुरी- दीप पर्व दीपावली का त्यौहार आज नगर ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश भर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। चूंकि ग्रह-नक्षत्र का प्रभाव है इसलिए यह दुर्लभ संयोग ही है कि छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली महालक्ष्मी पूजन आज ही निर्धारित मूहुर्त में किया जाएगा। दीपावली के त्यौहार को लेकर बाजार में अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है जहां घरों को रंग-रोगन, सजावट, बंधनवार सहित तमाम तरह की इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री बाजार में बिक्री के लिए आई है।
इस बार चीनी सामग्री का बहिष्कार करते हुए भारतीय उत्पाद ही है ऐसे में थोड़े महंगे जरूर है लेकिन लोगों ने चीनी सामग्री का बहिष्कार कर देशी सामग्री अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दिया है। शहर के सदरबाजार, कोर्ट रोड़, निचला बाजार, टेकरी, न्यू ब्लॉक आदि स्थानों पर लोगों की आवाजाही बनी रही है वहीं यातायात को संभालने के लिए स्वयं यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी टेकरी और सर्राफा बाजार में तैनात रहकर मॉनीटरिंग कर रहीं थी तो दूसीर ओर सूबेदार भानुप्रताप सिंह सिकरवार गुूरूद्वारा और माधवचौक पर यातायात बहाली में लगे हुए थे। इसके साथ ही एसआई बलजिन्दर ढिल्लन भी न्यू ब्लॉक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को देख रही थी।
दीपावली त्यौैहार को लेकर एक ओर जहां बाजार में लोगो की अच्छी
खासी भीड़ रही तो दूसरी ओर दुकानों पर भी लोगों का आना-जाना लगा रहा। बाजार
में दुपहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया इसके लिए उन्हें माधवचौक
चौराहा, न्यू ब्लॉक चौराहा, अस्पताल चौराहा आदि मार्गों पर बेरीकेट लगाकर
रोक दिया गया और पुलिस के द्वारा जारी एनाउंसमेंट के माध्यम से बार.बार
आमजन से कोरोना काल की गाईडलाईन का पालन करने का अनुरोध भी किया गया।
हालांकि इस दौरान खरीदारों और दुकानदारों के यहां मौजूद भीड़ में कोरेाना का डर तो कहीं नजर नहीं आया बाबजूद इसके कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा जरूर मास्क की अनिवार्यता को देखते हुए बाजार में मास्क लगाकर भ्रमण करते हुए नजर आए और लोगों को भी कोरेाना नियमों का पालन करने को बाध्य कर रहे थे। इस दौरान बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स, दीपक, कपड़ा, सर्राफा, बर्तन आदि दुकानों पर लोगों की अधिक भीड़ देखी गई जिसके चलते ऐसा प्रतीत हुआ कि दीप पर्व दीपावली भले ही कोरोना काल में मन रही हो बाबजूद इसके कोरोना का प्रभाव आमजन पर कहीं से कहीं तक नजर नहीं आया।
वहीं दूसरी ज्योतिषियों की मानें तो इस ग्रह.नक्षत्रों के प्रभाव के कारण छोटी और बड़ी दीपावली एक ही दिन 14 नवम्बर को मनाई जाएगी। धनतेरस 12 नवम्बर की देर सायं शुरू होकर 13 नवम्बर की देर सायं तक रहेगी और फिर छोटी दीपावली शुरू होगी जो अगले दिन 14 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन के साथ मनाई जाएगी।
दीपावली की भाईदूज को रहेगा स्थानीय अवकाश
कलेक्टर द्वारा शिवपुरी जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। कलेक्टर द्वारा सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग.2 के अनुक्रमांक.4ए नियम.8 एवं पराक्रम्य लिखित अधिनियम 1881 की धारा.25 के तहत संपूर्ण जिले के लिए घोषित तीन स्थानीय अवकाशों में 16 नवम्बर 2020 ;सोमवारद्ध को दीपावली की भाईदूज का स्थानीय अवकाश भी शामिल है।
हर घर दीवाली अभियान द्वितीय दिवस सम्पन्न
राज्य आनंद संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हर घर दीवाली अभियान के अंतर्गत जिले की अध्यात्म विभाग की टीम द्वारा गत दिवस अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यात्म विभाग की टीम ने विंग्स ऑफ हैप्पीनेस आनंद क्लब के युवा सदस्यों के साथ मिलकर शहर के नजदीक सेसई सड़क स्थित दो आदिवासी बस्तियों में बच्चों को खिलौनेए वस्त्र तथा मिष्ठान एवं महिलाओं को श्रृंगार सामग्री वितरित की गई। दोनों स्थानों पर बच्चों के साथ हंसते खेलते हुए सामग्री वितरण किया गया। बच्चे तथा महिलाएं सामग्री प्राप्त कर काफी आनंदित हुए।
No comments:
Post a Comment