शिवपुरी-अब ग्रामीण अंचल की गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिये एवं उनके पोषण स्वास्थ्य के लिये पोषण अभियान के तहत सीएससी आयुर संजीवनी केन्द्र का शुुभारंभ जिले के सतनवाडा ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह सीएससी के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ. दिनेश त्यागी द्वारा वाीडियों क्रान्फ्रेंस के माध्यम सें किया गया। इस दौरान सीएससी जिला प्रबंधक उमेश शर्मा, संतोष लाक्षकार एवं जिला समन्वयक विनोद कुशवाह द्वारा बताया गया कि देश भर में आने वाले दिनों 6000 हजार आयुर संजीवनी केन्द्र खोले जायेगें जिनमें से 350 केन्द्र समस्त मध्यप्रदेश में खोले जायेगे साथ ही शिवपुरी जिले के सभी 8 ब्लॉक में स्थापना की जायेगी जिनका डिजिटल उद्द्घाटन माननीय स्मृति ईरानी द्वारा किया जायेगा।
महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से यह एक अनूठी पहल है क्योंकि इसमे टेलीमेडिसन परामर्श का लाभ उठाने के अलावा महिला और बच्चों का पोषण और स्वास्थ्य की दृष्टि के अनुसार लाभ प्रदान किया जायेगा। आयुर संजीवनी केन्द्र के संचालक रीतेश सक्सेना द्वारा बताया गया कि यह केन्द्र स्वास्थ्य व पोषण के साथ योग व ध्यान का प्रचार भी करेंगें और इन केन्द्रों के माध्यम से बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को प्रत्येक हितग्राहियों तक पहुंचाना है। टेलीमेडिसिन यानी वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से प्रतिष्ठित डॉक्टरों के द्वारा ऑनलाइन परामर्श एवं रोगों का इलाज किया जायेगा, साथ ही यह केन्द्र गर्भवती महिलाओं के घर-घर जाकर महिलाओं और बच्चों के पोषण की जानकारी एवं स्वाथ्य संबंधित जानकारी एकत्रित करेंगें जिसमें समस्त आंगनवाडी केन्द्रों को भी शामिल किया है।
No comments:
Post a Comment