शिवपुरी-एम्बेड परियोजना के तहत ब्लॉक पिछोर व खनियांधाना के ग्राम उमरगढ़ा द्वारका, हरीनगर, बनोटा एवं गदरोली में स्कूली बच्चों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मलेरिया उन्मूलन की दिशा में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डॉ.ए.एल.शर्मा के मार्गदर्शन में एम्बेड परियोजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में एम्बेड टीम के सदस्यों द्वारा चयनित ग्रामों में मलेरिया उन्मूलन हेतु गाँव-गाँव जाकर स्कूली बच्चों व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
जिसके तहत बच्चों व समिति सदस्यों को चित्रों,पोस्टरख् फिल्म व प्रदर्शन के माध्यम से मलेरिया के लक्षणों के विषय में बताते हुए इससे बचाव व सम्पूर्ण इलाज के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। जिसके तहत घरों व घर के आसपास जमा पानी में पनपने वाले मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के तरीके समझाए।
जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना विजय मिश्रा ने बताया कि एक मच्छर का जीवन काल 45 से 60 दिन का होता हैं और यदि हम सब मिलकर एकसाथ दो माह ;60 दिनद्ध तक मच्छर से अपने शरीर का संपर्क न होने देने का संकल्प लेकर वर्तमान रोगियों का सम्पूर्ण इलाज कयाएँ तो हम अपने गाँव को मलेरिया मुक्त बना सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने गाँव को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए आवश्यक सावधानियां व साधन जैसे मच्छरदानी का नियमित उपयोगए शीघ्र जाँच व सम्पूर्ण इलाज कराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ग्राम उमरगड के सरपंच प्रताप नारायण चौहान, सचिव अजब सिंह, अध्यक्ष शंकर आदिवासी के साथ अन्य ग्रामीणजनों में अपनी सहभागिता निभाई।
No comments:
Post a Comment