शिवपुरी-जिले में नवीन राशन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को राशन वितरण पीडीएस दुकानों द्वारा किया जा रहा है। इसमें प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल को बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खुशबू शुक्ला द्वारा जिले की पीडीएस दुकानों का भ्रमण किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानों पर हितग्राहियों को वितरित किए जा रहे राशन के संबंध में जानकारी ली जा रही है। साथ ही किसी भी प्रकार की अनियमितता ना करने के निर्देश भी दिए हैं।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी श्री मनोज गरवाल ने बताया कि सभी तहसील के फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि नवीन हितग्राहियों को शत-प्रतिशत पात्रता पर्ची का वितरण किया जाए और कहा है कि दो दिवस में सभी नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण का कार्य पूरा करें। जिन उचित मूल्य दुकानों में नवीन पर्चीधारी हितग्राही हैं। उन्हें सेल्समैन द्वारा चिन्हित किया जाए और खाद्यान का वितरण किया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में नवीन हितग्राहियों में 21754 परिवार शामिल हैं जिसमें अभी तक 11ए081 परिवारों को राशन वितरण किया जा चुका है। नवीन पात्रता पर्चीधारी जो भी शेष परिवार हैं। उनका राशन भी आ गया है इसलिए शेष परिवार भी उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment