Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 18, 2020

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम ने की मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही


खाद्य विभाग ने पिछोर में पांच दुकानों के लिए सेम्पल

शिवपुरी-मध्यप्रदेश सरकर की मंशा है कि प्रदेश की जनता को शुद्ध खाद सामग्री उपलब्ध हो। इसी के तहत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के पिछोर एसडीएम के.आर.चौकीकर ने खाद्य विभाग निरीक्षक जितेंद्र राणा, नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार, पटवारी श्रीराम कोली, तुलाराम भगोरिया सहित अन्य दल के सदस्यों के साथ पिछोर में किराना दुकान, मिष्ठान भंडार, होटलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर अक्षय कुुुमार सिह के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने और मिलावटखोरो एवं नकली सामग्री निर्माण व विक्रय करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। एसडीएम श्री चौकीकर ने संबंधित मिष्ठान स्थलों पर सेम्पलिंग एवं पुरानी मिठाइयों को नष्ट कराने की कार्यवाही की। उन्होंने कहा है कि इस तरह की कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।

इन दुकानों पर हुई कार्यवाही, लिए सैम्पल

इस दौरान लक्ष्मण मिष्ठान भंडार, सुमित मिष्ठान, जूजू मिष्ठान भंडार, भार्गव मिष्ठान भंडार, माँ वैष्णो, बीकानेर मिष्ठान भंडार की खाद्य सामग्री चेक कर सेम्पलिंग की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही जिन होटलों पर घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। उन दुकानों से चार सिलेंडर जब्त किए। कार्यवाही करते हुए शिव मिष्ठान भंडार को शील्ड किया गया। इस तरह याह कार्यवाही होते हुए देख अन्य दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और खाद्य विभाग की टीम को देखते हुए अनेकों दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर बंद कर वहां से भागते हुए नजर आए। बता दें कि दीपावली पर्व की शुरूआत के बाद लगातार खाद्य विभाग के अधिकारी जे.एस.राण सहित अन्य अमला जिले भर में औचक छापामार कार्यवाहीयां कर रहा है इसी क्रम में करैरा, बदरवास के बाद अब पिछोर में कार्यवाही की गई जिसमें स्वयं एसडीएम के.आर.चौकीकर भी अपने दल के साथ शामिल होकर खाद्य विभाग की इस कार्यवाही को अंजाम देने में आगे रहे और कार्यवाहियां की।

जब खाद्य विभाग की टीम के साथ कार्यवाही करने मैदान में उतरे एसडीएम

एक ओर जहां दीपावली के अवसर पर अनेकों दुकानदारों द्वारा पूर्व से ही मिठाईयां बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया था तो वहीं कई बार नकली मिलावट मिठाईयों की सूचना भी जिला प्रशासन को मिल रही थी जिस पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अमले को सख्त किया और निर्देश दिए कि खाद्य विभाग द्वारा खाद्य से संबंधित दुकानों पर निरीक्षण किया जाए और उनके सैम्पल लें। इसे लेकर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर खाद्य अधिकारी जे.एस.राणा ने जिले के पिछोर, करैरा, खनियाधाना और बदरवास आदि क्षेत्रों में अनेकों मिष्ठान, किराना, होटलों का निरीक्षण किया और कई सैम्पल लिए जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया। इसके साथ ही जब यह कार्यवाही पिछोर में हुई तो यहां मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसे लेकर खाद्य विभाग की टीम के साथ स्वयं एसडीएम के.आर.चौकीकर भी मैदान में उतरे और अपने निर्देशन में कई मिष्ठान, किराना व होटलो का निरीक्षण करते हुए कार्यवाहियों को अंजाम दिया जिसमें खाद्य विभाग ने इन दुकानों से सैम्पल लिए और कार्यवाही की।

No comments:

Post a Comment