Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 30, 2020

शिवपुरी में शूट हुई बेवसीरीज ब्लैकपोज एम एक्स प्लेयर पर हुई रिलीज




शिवपुरी-
शहर पर्यटन नगरी के साथ साथ अब धीरे धीरे फिल्म नगरी भी बनता जा रहा है इसी कड़ी में यहाँ राजेश झा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी वेब सीरीज ब्लैकपोज विश्व स्तर के उच्च ओ.टी.टी.प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है, वेब सीरीज ब्लैकपोज इससे पहले माह जून में बॉलीवुड कि टॉप कंपनी शेमारू द्वारा एयरटेल स्ट्रीम, वोडाफोन टीवी, आईडिया टीवी व शेमारूमी जैसे बड़े ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कि जा चुकी है 

वेब सीरीज ब्लैकपोज के निर्माता राजेश झा ने बताया कि वेब सीरीज ब्लैकपोज ने एयरटेल स्ट्रीम, वोडाफोन टीवी व आईडिया टीवी जैसे बड़े ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर व टॉप रेटेड मं जगह बनाने के बाद अब विश्व स्तरीय ओ टी टी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर द्वारा इसे रिलीज किया गया है। वेब सीरीज ब्लैकपोज कि पूरी सूटिंग शिवपुरी शहर में ही कि गई है एबं इसमें शिवपुरी शहर के कई लोकल कलाकारों ने भी काम किया है इसका निर्देशन शहर के युवा निर्देशक अर्जुन दुबे द्वारा किया गया है एबं निर्माण राजेश झा प्रोडक्शन व राम फिल्म्स प्रोडक्शन मुंबई द्वारा किया गया है।

निर्माता राजेश झा ने बताया कि बह जल्द एक नई वेब सीरीज बनाने जा रहे है जिसमें मुंबई के कलाकारों के साथ साथ शिवपुरी के कलाकारों को भी फिर से अभिनय का मौका दिया जायेगा।

शिवपुरी के लिए गौरव की बात कि शेमारू जैसे प्लेटफार्म ने बेबसीरिज को किया रिलीज

इस दौरान होटल गैलेक्सी में आयोजित पत्रकारवार्ता में बेबसीरिज ब्लैकपोज के सह कलाकार अतुल गौड़, शालू गोस्वामी आदि सहित अन्य कलाकारों ने बताया कि यह शिवपुरी के लिए गौरव की बात है कि शेमारू जैसे प्लेटफार्म ने शिवपुरी में बनाई गई बेबसीरिज ब्लैकपोज को रिलीज किया है इससे यह संदेश मिलता है कि अब शिवपुरी की फिल्मी दुनिया में कार्य करने वाली प्रतिभाओं के लिए यह मंच है जहां उनके द्वारा बनाई गई शॉर्ट मूवी भी अब ओटीटी जैसे प्लेटफार्म पर शेमारू जैसे ब्राण्ड के साथ रिलीज हो रही है। इस दौरान फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार भी मौजूद रहे।

यात्ना फिल्म निर्माता भी रहे मौजूद, बांटे अनुभव

इस अवसर पर यात्ना फिल्म का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता डॉ.राकेश सरैया भी मौजूद रहे जिन्होंने अपने द्वारा फिल्मी दुनिया में किए गए कार्यों को बताया और उनके द्वारा किए गए कार्यों को सुनकर मौजूद ब्लैकपोज की टीम भी हतप्रभ रह गई और उन्होंने तरह के अनुभव  भी बांटे और फिल्मी दुनिया से जुड़े ज्ञान को इस टीम को बांटा साथ ही आश्वस्त किया कि वह फिल्मी दुनिया से जुड़े हरेक कार्य के लिए  तत्पर है और जब भी उन्हें फिल्म से संबंधित कार्य की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए तन-मन-धन के साथ समर्पित रहकर सेवा कार्य करने में अग्रणीय रूप से तैयार रहेंगें।

No comments:

Post a Comment