शिवपुरी- दीप पर्व दीपावली इस वर्ष शनिवार के दिन है और इस दीप पर्व को खास बनाने इस बार श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर विशेष तैयारियां व पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग इस पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभार्थी बन सकते है इसके लिए मंदिर पहुंचकर मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी जी महाराज से संपर्क किया जा सकता है।
श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर आयेाजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी महाराज ने बताया कि अति प्राचीन सिद्ध क्षेत्र श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर विगत कई वर्षों से शनिवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाता रहा है चूंकि इस वर्ष शनिवार के दिन ही महालक्ष्मी पूजन दीपावली का त्यौहार भी है इसलिए यह दिन और अधिक महत्व रखता है ऐसे में महालक्ष्मी पर्व को खास और ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में भी श्रीखेड़ापति हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार, श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन, भव्य एवं रंगारंग आतिशबाजी व पटाखे चलाए जाऐंगें,
इस दौराना श्रीखेड़ापति दरबार में भव्य फूलबंग्ला एवं फूलों से सजाटव की जाएगी, 1100 दीपकों द्वारा महालक्ष्मी पूजन एवं आकर्षक लाईट डेकोरेशन किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम समापन उपरांत छप्पन भोग लगा हुआ प्रसाद वितरण एवं महाप्रसादी का वितरण भी मंदिर परिसर में किया जाएगा। समस्त धर्मप्रेमीजनों से आग्रह है कि इस बार दीपावली का महालक्ष्मी पूजन अपने-अपने घर-प्रतिष्ठानों के साथ श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर पहुंचकर भी करें और पुण्य लाभार्थी बन श्रीमहालक्ष्मी का आर्शीवाद ग्रहण करें। मंदिर में व्यापक तैयारियों को लेकर मंदिर में साज-सज्जा व सजावट का कार्य निरंतर जारी है।
No comments:
Post a Comment