Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 17, 2020

ज्ञान, वैराग्य, भक्ति तीनों का संगम है श्रीमद् भागवत कथा : पं.लक्ष्मीनारायण शास्त्री

 



ग्राम चक बन्हैरा में नव निर्मित मंदिर पर यादव समाज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन


शिवपुरी- जीवन में मनुष्य को ईश्वर भक्ति अवश्य करना चाहिए क्योंकि इस कलयुग में ज्ञान, वैराग्य भक्ति तीनों का संगम श्रीमद् भागवत कथा है जबकि अधिकांश मनुष्य आज के समय में लोभ, लालच और ना-ना प्रकार के प्रपंचों में जुटे रहते है लेकिन हकीकत यही है कि मानव शरीर को यदि मोक्ष दिलाना है तो इसके लिए आवश्यक है श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण जिसके श्रवण से ना केवल मनुष्य बल्कि स्वयं प्रकृति, जीव-जन्तु भी मोक्ष का मार्ग प्रशस्त कर लेते है इसलिए श्रीमद् भागवत कथा पुण्य लाभ प्रदाय करने वाली है। मोक्ष का यह मार्ग प्रशस्त किया आचार्य पं.लक्ष्मीनारायण शास्त्री ने जो स्थानीय बैराढ़ के ग्राम चक बन्हैरा में यादव समाज द्वारा नव निर्मित मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे थे। 

इस दौरान कथा में आचार्य पं.लक्ष्मीनारायण शास्त्री द्वारा कथा के प्रसंगों के माध्यम से कलयुग के समस्त पापों का विनाश और ईश्वर की प्राप्ति का कारण ही भागवत कथा का मार्ग बताया, ईश्वर को प्राप्त करना मनुष्य जीवन में ज्ञान अर्जित कर आती है। इस तरह कथा में उपस्थित धर्मप्रेमीजनों व आसपास के ग्रामीणजनों ने कथा प्रसंग श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित किया।

No comments:

Post a Comment