बच्चों को चॉकलेट, फुलझड़ी व दीपक देकर कहा यह दीवाली आपके लिए लाए खुशीया हजार
शिवपुरी।
दीवाली को हम रोशनी का पर्व कहते है क्योकि इस दिन सभी ओर दीप ही दीप होते
है और घरो पर लगी लाईटे मानो धरती पर चांद सितारे आ गए है सभी तरफ खुशियां
उमंग जलसाए भाईचारा और एकता का माहौल देखने को मिलता है सभी लोग एक दुसरे
को गला लगाकर मिठाई बाटतें है सभी एक दुसरे के घर जाकर मंगलकामनाए देते है
लेकिन इस बार कोरोना महामारी से बचाव के लिए किसी के घर जाए बिना ही उसे
शुभ संदेश दे सकते है लेकिन कुछ तबका ऐसा भी है जिनको यह सब नसीव नही होता।
स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन ने बाण गंगा स्थित अपने कार्यालय के बाहर फक्कड मोहल्ला के एक सैकड़ा बच्चों के साथ सार्थक दीवाली मनायी। संस्था द्वारा हर वर्ष की भांित इस बर्ष भी सोसल डिस्टेंिसग का पालन करते हुए एवं मास्क लगाकर बच्चों को चाकलेट, फुलझड़ी, विस्किट्स व दीपक देकर बच्चों को सावधानी पूर्वक दीवाली मनाने की नसीहत दी। संस्था के द्वारा सार्थक दीवाली पर बच्चों को एक दीपक से कोई एक सन्देश दिया जाता है
इस वर्ष संस्था के सयंोजक रवि गोयल ने बताया कि हमने बच्चों को प्रतिदिन साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के बारे में बच्चों को संकल्प दिलाया। बच्चों को बताया कि कोरोना काल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा जिसमें कि साबुन से प्रतिदिन कम से कम 30 सैकण्ड तक हाथ धोना बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों ने बताया कि वह सभी साबुन से जरुर हाथ धोऐगें और अपने आस पास के अन्य बच्चों को भी इसके लिए जागरुक करेगें। इस कार्यक्रम में संस्था के सयंोजक रवि गोयल, कोर्डिनेटर वसीम खान, साहब सिंह धाकड़, पूजा शर्मा, हेमन्त उचावरे एवं श्रीमती कमलेश कुश्वाह बच्चों मे दिशा गोयल, आरती, दीपा, कुसुम, नीतिन, राज, सोनू, मोहिनी, सोहनी, रिन्की, डिमपल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment