शिवपुरी-कोरोना वासरस के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्रदेश्य से शिवपुरी जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोको.टोको अभियान चलाया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि 500 स्टीकर वाहनों पर लगाये गये है और लोगों को समझाइस दी जा रही है कि 2420 डिस्टेंस का पालन करें मास्क लगायें एवं हाथों को सेनेटाईज करते रहें। क्योंकि जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आयेगी एवं सभी लोग अपना व्यवहार परिवर्तन नही करेंगें तब तक कोरोना से बचाव संभव नहीं हो पायेगा।
इस रोको.टोको अभियान के अंर्तगत मैदानी अमला जैसे आशा कार्यकर्ता ने अपनी सहभागिता निभाते हुए प्रत्येक ग्राम में बिना मास्क लगाये हुये लोगों को रोककर मास्क लगाने के लिये टोका तथा कोरोना वायरस की गंभीर को देखते हुये मास्क लगाने की अपील की। इस रोको.टोको अभियान के अंर्तगत कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिये एक प्रचार वाहन भी चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment