Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 30, 2020

राज्यमंत्री राठखेड़ा ने किया डॉ. विवेक धाकड़ क्लीनिक का शुभारंभए शिशुओं को मिलेगा बेहतर उपचार


शिवपुरी
। शिशुओं एवं बालकों के उपचार के लिए अब परिजनों को नहीं भटकना पड़ेगा, बालकों को शहर में ही बेहतर उपचार देने के लिए डॉ.विवेक धाकड़ क्लीनिक का शुभारंभ कर दिया गया है। सोमवार को मप्र शासन में पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा द्वारा पोहरी रोड स्थित प्रतिष्ठित नवजीवन हॉस्पीटल के समीप रिबन काट कर इस आधुनिक क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्लीनिक के संचालक डॉ. विवेक धाकड़ बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.रितेश यादव, मार्केटिंग हेड नवजीवन संदीप तोमर, मैनेजर नवजीवन प्रदीप तोमर मोंटू, महेन्द्र धाकड़ सहित नवजीवन का स्टाफ  मौजूद रहा।

शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि मुझे हर्ष है कि मेरे शहरवासियों को अपने बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए डॉण् विवेक धाकड़ ने इस क्लीनिक को खोला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस क्लीनिक में बच्चों को बेहतर से बेहतर इलाज प्राप्त हो। 

क्लीनिक के संचालक डॉ. विवेक धाकड़ ने बताया कि यहां आधुनिक उपकरणों द्वारा शिशु एवं बालकों का उपचार किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोग होने वाली परेशानियों से बचेंगे। यहां बता दें कि डॉ.विवेक धाकड़ नवजीवन हॉस्पीटल के डायरेक्टर भी हैं जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर बहुत कम समय में ही कम से कम लागत में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहिया कराकर लोगों में न केवल अपनी पहचान बनाईए बल्कि उनका विश्वास भी हासिल किया है।

नवजीवन हॉस्पीटल में हुआ राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत

डॉ.विवेक धाकड़ क्लीनिक के शुभारंभ के बाद पास में ही स्थित नवजीवन हॉस्पीटल में राज्यमंत्री रंाठखेड़ा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ.विवेक धाकड़ सहित अन्य स्टाफ  द्वारा उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment