शिवपुरी- अपने कार्य के प्रति कितनी संवेदनशील और गंभीरता है यह देखने को मिली जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जो इन दिनों जिले में कोरोना काल हावी होने के बाबजूद भी अपने कार्य को पहली प्राथमिकता देते है। यही कारण है कि जिला कलेक्टर अक्षय कुमार ङ्क्षसह बुधवार के तड़के ही अपने कार्यालय पहुंचने के पूर्व नगर के भ्रमण पर निकले और वह सर्वप्रथम गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला का भ्रमण कर निरीक्षण किया और इसका संचालन व देखरेख कर रहे नगर पालिका सीएमओ गोविन्द भार्गव से गौशाला को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की साथ ही गायों की देखभाल को लेकर उचित दिशा निर्देश भी कलेक्टर के द्वारा मौके पर दिए गए जिसका अक्षरश: पालन करने की बात नपा सीएमओ गोविन्द भार्गव ने कही।
यहां गौशाला में गायों की उचित देखरेख और व्यवस्थाओ को लेकर कलेक्टर ने संतोषप्रद नजर आए। इस मौके पर एसडीएम अरविन्द वाजपेई भी मौजूद रहे जिन्हें भी कलेक्टर ने मॉनीटिंग करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अपने प्रशासनिक अमले के साथ नगर के धर्मस्व विभाग द्वारा बनाए जा रहे नव निर्मित मंदिर स्थलों पर पहुंचे इनमें नवग्रह मंदिर और उसके समीप बन रहे हनुमानजी मंदिर व कालिया मर्दन के निर्माण स्थल पर भी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया और मंदिर निर्माण के संबंध में एसडीएम अरविन्द वाजपेई से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर के नगर भ्रमण के दौरान एसडीएम अरविंद वाजपेयी, ए ई साहिल मेंदवाला, एस आई योगेश शर्मा, अब्दुल कुरैशी, अरविंद कौरव, सागर सोनी के साथ अन्य अमला मौजूद रहा ।
No comments:
Post a Comment