बच्चा पार्टी के साथ बांटी आतिशबाजी, बड़ों को दिए और मिष्ठान का किया वितरण, गर्म वस्त्र भी प्रदाय किएशिवपुरी-दीप पर्व दीपावली का त्यौहार ऐसे लोग जो दूर-दराज के इलाकों में निवासरत है उनके बीच पहुंचकर प्रांतपाल ला.आलोक अग्रवाल के निर्देशन में मुस्कान दीपावली कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष ला.राकेश जैन (प्रेम स्वीट्स), सचिव सौरभ सांखला व कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन अग्रवाल एवं लायनेस क्लब साउथ अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम चिटौर में बच्चा पार्टी के साथ मिलकर दीप पर्व दीपावली मनाई और मुस्कान दीपावली के तहत सभी गरीब आदिवासी परिजनों को फल, कपड़े, मिष्ठान और घरों को रोशन करने के लिए दिए बांटे।
इस मुस्कान दीपावली कार्यक्रम के संयोजक ला.मुकेश जी, लताजी, मनीष जी, तरन अग्रवाल रहे साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने मे जोन चेयरपर्सन ला.पारस जैन, एमजेएफ ला.महिपाल अरोरा का विशेष आभार माना जिन्होंने इस सेवा कार्य में पूरे समय रहकर अपना योगदान दिया जिनके साथ मिलकर लायन्स क्लब साथियों ने दीपावली मुस्कान कार्यक्रम के तहत आदिवासी परिवारों के घर-घर जाकर उन्हें एकत्रित किया और एक चबूतरे पर पहुंचकर सभी को जरूरतमंद सामग्री जिसमें जरूरत का सामान साड़ी, कॉस्मेटिक, जूते, बर्तन, प्लास्टिक आयटम, लेडीज सूट, कुर्ता पजामा, पेंट-शर्ट, ऊनी कपड़े, डेकोरेशन आयटम व लाईट एवं घर में बन रहे दीपावली के उपलक्ष्य में बने हुए पकवान का नि:श्ुाल्क वितरण किया गया
साथ ही दीप पर्व दीपावली पर घरों को रोशन करने के लिए महिलाओं को दिए दिए तो वहीं बच्चा पार्टी को गरम वस्त्र का वितरण भी किया गया जिसमें बुजुर्गों को गरम लोई दुकान ठण्ड से बचाव हेतु मदद की गई। इसके साथ आतिशबाजी और मिष्ठान का वितरण भी बच्चों व महिला-पुरूष में किया गया। इस तरह सभी ने मिलकर प्रांतपाल ला.आलोक अग्रवाल के निर्देशन में यह सेवा गतिविधि की गई जिसमें सभी लायन्स क्लब साउथ के पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर अपना अभिन्न सहयोग प्रदान किया। इस तरह लायन्स क्लब द्वारा दीपावाली मुस्कान कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment