शिवपुरी/बामौरकला। बामौरकला थाना पुलिस ने बाइक चुराने वाले चोर गिरोह को दबोचा है। चोर एक चोरी की बाइक लेकर जा रहे थे तभी चैकिंग के दौरान पुलिस ने चोरों को पकड़ा यहां पूछताछ के दौरान चोरों ने पिछोरए खनियांधानाए चंदेरी व ललितपुर से बाइक चुराना स्वीकार किया। पुलिस ने लगभग एक दर्जन बाइकें चोरों के पास से बरामद की।एसपी राजेशसिंह ने दीपावली त्यौहार व उपचुनाव को को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चैकिंग करने के निर्देश दिए थे। जिस पर एसडीओपी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में चैकिंग की जा रही थी। थाना प्रभारी रामेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि 8 नवंबर को दोपहर के समय भरसूला तरफ से आती हुई एक बाइक दिखाई थी जिस पर नंबर नहीं था। जब बाइक सवारों को रोका तो वह भागने का प्रयास किया लेकिन मौजूद फोर्स द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया।
जब नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अजय लोधी पुत्र रामसिंह लोधी निवासी गरेंठा थाना पिछोर तथा दूसरे ने अपना नाम कल्ला उर्फ प्रेमकुमार पुत्र जमुनादास लोधी निवासी पतापपुरा थाना खनियांधााना का रहने वाला बताया। जब बाइक से संबंधित कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके। जिस पर पुलिस को संदेह हुआ हौर चेचिस नंबर चैक किया तो वह बाइक चोरी की निकली।
जिस पर दोनों को पकड़कर बाइक को जब्त किया गया। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान अपने साथी सुखराम पुत्र श्यामलाल रजक निवासी भरसूला थाना बामौरकला में भी चोरी गई बाइक को भी दिदावनी से चोरी करना बताया इसके अलावा पिछोरए खनियांधाानाए चंदेरी व ललितपुर से करीब 10 बाइक चोरी करना बताया। आरोपितों के पास से कुल 12 बाइक चोरी करना स्वीकार किया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं आरोपित कल्ला लोधी व अजय लोधी ने थाना भौंती क्षेत्र के ऊमरीखुद मोड़ पर करीब दो माह पूर्व एक सेकेट्री से शाम 6 बजे 60 हजार रुपए छीनना भी स्वीकार किया।
इधर शहर के माधव नगर से बाइक चोरी
कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत माधव नगर से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। फरियादी देवेंद्र कुमार झा निवासी सिया गार्डन के सामने माधव नगर ने बताया कि 6 नवंबर को शाम के समय उसने बाइक का लॉक लगाकर घर के बाहर खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। जब वह लौटकर आया तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है। जिस पर उसने आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने या और मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया।
इधर शहर के माधव नगर से बाइक चोरी
कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत माधव नगर से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। फरियादी देवेंद्र कुमार झा निवासी सिया गार्डन के सामने माधव नगर ने बताया कि 6 नवंबर को शाम के समय उसने बाइक का लॉक लगाकर घर के बाहर खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। जब वह लौटकर आया तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है। जिस पर उसने आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने या और मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment