शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी के द्वारा अपने यातायात अमले के साथ महल सराय पुरानी शिवपुरी के मजदूरों एवं उनके परिवारों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए उन्हें समझाइश दी बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले। इस दौरान महल सरायं के लोगों को मास्क की अनिवार्यता और उपयेागिता के बारे में बताया साथ ही वहां मिले बच्चों को भी मास्क लगाकर उनके अभिभावकों को मास्क लगाने की समझाईश दी गई।
इस अवसर पर नीतू अवस्थी के द्वारा महल सरांय के लोगों के बीच जाकर उन्हें मास्क के बारे में बताया कि किस प्रकार से मास्क लगाकर वह कोरोना से अपना बचाव कर सकते है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस और सेनेटाईज के बारे में भी इन गरीब निर्धन परिवारों को बताया गया ताकि यह बीमार ना हो और अपने स्वस्थ्य का ख्याल स्वयं रख सके। इस दौरान आदिवासी वर्ग से जुड़े कई परिवारों ने मास्क लेकर मौके पर ही उन्हें पहनकर मास्क की जागरूकता का परिचय भी दिया जिस पर यातायात प्रभारी नीतू अवस्थनी ने प्रसन्नता जताई।
No comments:
Post a Comment