Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 24, 2020

हॉकी ट्रायल में सफल प्रतिभागी को बधाई, असफल प्रतिभागी और अधिक ऊर्जा के साथ फिर हों सफल: एसपी राजेश सिंह चन्देल


जिला खेल परिसर में हॉकी फीडर सेंटर हेतु चयन ट्रायल सम्पन्न

शिवपुरी-लगन और मेहनत से किया गया कार्य कभी असफल नहीं होता इसलिए युवा आगे आए और लगन और अपनी मेहनत से अपनी बुलंदियों के झण्डे गाढ़े ताकि अन्य लोग भी आपसे प्रेरणा ले सकें, शिवपुरी जिला खेल परिसर में हॉकी ट्रायल के लिए जिन बच्चों ने अपना ट्रायल दिया है उसमें सफल होने वालों को बधाई जबकि जो असफल होने के बाद भी निराश ना हो बल्कि और अधिक मेहनत कर भविष्य में अपना चयन सुनिश्चित करें ऐसा प्रयास करें। यह बात कही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय खेल परिसर में आयोजित हॉकी ट्रायल के समापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर ट्रायल देने आए प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ा रहे थे। इस दौरान विस्तृत जानकारी संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी द्वारा दी गई और एसपी श्री चंदेल का कार्यक्रम में आतिथ्य स्वीकारने पर आभार ज्ञापित किया गया।

 बताना होगा कि खेल और युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजनांतर्गत हॉकी खेल को बढ़ावा दिये जाने हेतु जिले में संचालित हॉकी फीडर सेंटर की दो दिवसीय चयन ट्रायल 23 एवं 24.11.2020 को श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर के नवीन हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर ली गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चन्देल ने सभी बालक/बालिका खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खिलाडिय़ों को खेल के प्रति लगन और मेहनत के साथ खेलने हेतु प्रोत्साहित किया।

दो दिवसीय चयन ट्रायल के दौरान जिले के हॉकी खेल में रूची रखने वाले एक सैकड़ा बालक/बालिका खिलाडिय़ों ने चयन ट्रायल में भाग लिया। चयन ट्रायल के दौरान खिलाडिय़ों का फिजिकल टेस्ट में स्पीड टेस्ट 30 मीटर फ्लाईंग रन, स्पीड इंडोरेंस 600 मीटर, इंडोरेंस बीप टेस्ट, एक्सप्लोसिब स्ट्रेंथ 1 मिनट, सीटअप, एजीलिटी शटल रन, फ्लैक्सीबिल्टी सिट इन रिज, हॉकी स्किल टेस्ट में- डिबलिंग, हिटिंग,स्टोपिंग, स्कूप, अटैक, डिफेंस आदि को सम्मिलित किया गया। चयन ट्रायल के दौरान खिलाडिय़ों की फिजिकल एवं स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर प्रवीणता सूची तैयार की जाकर फीडर सेंटर हेतु चयन किया जायेगा।

 चयन ट्रायल के दौरान जिला हॉकी संघ के पदाधिकारी तथा हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी, तथा शिक्षा विभाग के पीटीआई एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं कर्मचारियों आदि उपस्थित रहे। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉकी चयन ट्रायल में सम्मिलित हुए बालक/बालिका खिलाडियों की प्रवीणता सूची तैयार की जायेगी, जिसके आधार पर 20 बालक, 20 बालिका खिलाडिय़ों को हॉकी फीडर सेंटर हेतु चयनित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment