Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 11, 2020

बदरवास पहुंचा खाद्य अमला, मिठाई दुकान से लिए लड्डू और सोन पपड़ी के सैम्पल


शिवपुरी
- जिले के बदरवास में खाद्य सुरक्षा मानक को ध्यान में रखते हुए जिला खाद्य अधिकारी जे.एस.राणा के द्वारा औचक निरीक्षण कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही के तहत जिले के बदरवास में जैसे ही खाद्य अधिकारी श्री राणा पहुंचे तो यहां चौरसिया स्वीट्स की दुकान पर पहुंचे और दुकान में साफ-सफाई के अतिरिक्त मिष्ठान बनाने वाले स्थान को देखा और स्वच्छता के दिशा निर्देश दिए साथ ही चौरसिया मिष्ठान में रखे बेसन के लड्डू व सोन पपड़ी के सैम्पल लिए और उसके नमूनों को लेकर इन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। 

इसके साथ ही जिला खाद्य अधिकारी श्री राणा बदरवास क्षेत्र में ही एक और बालाजी सेल्स के यहां भी निरीक्षण के लिए पहुंचे यहां शिकायत मिल रही थी कि मसाले को लेकर घालमेल है जिस पर मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी श्री राणा ने मसाले के नमूने लिए और इन मसालों के नमूनो को भी जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा ताकि इनकी जांच और दोषी जाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही ताकि भविष्य में कोई मिलावटी मसाले का विक्रय ना कर सके। 

फिलहाल खाद्य अधिकारी श्री राणा की इस कार्यवाही को देखते हुए बदरवास में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जिसमें कई दुकानदार मौके से भाग खड़े हुए तो कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर वहां से निकल गए। इसके साथ ही खाद्य अधिकारी जे.एस.राणा ने अपने इस अभियान को आगे भी निरंतर जारी बनाए रखने की बात कही है। बता दें कि गत दिवस करैरा में मिष्ठान विक्रेताओं के यहां खाद्य विभाग ने कार्यवाही की थी तो अब बदरवास में यह कार्यवाही  की गई है ऐसे में आशा है कि जिले भर में इसी तरह औचक कार्यवाहियां की जाकर दोषी मिलावटखोरों सतर्क हों और वह मिलावटी कार्य ना कर सकें।  

No comments:

Post a Comment