मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी हुई शामिल, परिजनों से की सौजन्य भेंटशिवपुरी- घर-परिवार सहित समाज और देश की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर प्रति मंगलवार को शहर के मध्य स्थित मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला के नीचे लगने वाले गुढ़ाल बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं नतमस्तक होकर अपनी आपबीती बाबा को सुनाते है और अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना करते है जिस पर मनोकामना पूर्ण होने के बाद भी बाबा के दरबार में मत्था टेकर अपनी अर्ज पर होने पर श्रद्धा अनुसार पूजा-कर घर को रवाना होते है।
ऐसे में प्रतिवर्ष गुढ़ा बाबा के नाम से बाबा के दरबार में विशाल अन्नकूट का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना काल होने के कारण अन्नकूट का यह आयोजन सूक्ष्म रूप से किया गया और स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में आयोजित अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम में मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुई।
जब वह शिवपुरी प्रवास पर आई तो यहां बाबा के दरबार से जुड़े सोनू गोयल के द्वारा बाबा के अन्नकूट प्रसादी को लेकर कैबीनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से अनुरोध किया गया था जिस पर अनुरोध स्वीकार करने के बाद देर सायं को ग्वालियर जाने के पूर्व वह गुढ़ाल बाबा के दरबार में पहुंची और बाबा के दरबार में पहुंचकर गुढ़ाल बाबा के चरण सेवक महेश गोयल (बाबा) से चर्चा की और बाबा के दरबार के अनेकों किस्से उन्होंने सुने जिस पर स्वयं की अंर्तमन से श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने गुढ़ाल बाबा के दरबार में शीश झुकाकर आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस दौरा गुढ़ाल बाबा दरबार के परिजनों श्रीमती शांति गोयल व ज्येष्ठ पुत्र-पुत्रवधु सोनू-श्रीमती राधिका गोयल सहित टिंकू-श्रीमती संगीता गोयल, राकेश-श्रीमती नीलम गोयल से सौजन्य भेंट की और अन्नकूट प्रसादी के रूप में लगे भोग का प्रसाद ग्रहण कर अपने गतंव्य की ओर रवाना हुई। इस अवसर पर गोयल परिवार के द्वारा कैबीनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का भव्य स्वागत किया गया और कार्यक्रम में पधारने पर अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी शामिल होने पर आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment