शिवपुरी- शहर की समाजसेवी संस्था कल्चुरी महिला मण्डल द्वारा बड़े उत्साह के साथ अपने अग्रज देव भगवान सहस्त्रबाहु जयंती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ शहर के न्यू ब्लॉक चौराहे पर संपन्न किया गया। इसके साथ ही अनेकों सेवा गतिविधि भी इस दौरान की गई जिसमें कल्चुरी महिला मण्डल शिवपुरी के द्वारा शहर की गरीब आदिवासी बस्तीयों में पहुंचकर वहां के निवासरत परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें फलों का वितरण किया गया।
इसकी शुरूआत सर्वप्रथम कलचुरी महिला मंडल के द्वारा भगवान श्री राजराजेश्वर कुल प्रवर्तक श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया, यहां मौजूद सभी कल्चुरी महिला मण्डल की बहनों द्वारा पुष्प और माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए बहनों ने भजन कीर्तन भी किए।
इस कार्यक्रम राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती साधना शिवहरे, श्रीमती हेमलता चौकसे, श्रीमती रेणु शिवहरे, श्रीमती पुष्पा शिवहरे, श्रीमती मिथिलेश शिवहरे, श्रीमती रामकली शिवहरे, श्रीमती रागिनी शिवहरे, श्रीमती निधि शिवहरे, श्रीमती संगीता शिवहरे सहित अन्य बहने उपस्थित रही। इस दौरान कल्चुरी महिला मण्डल के द्वारा आदिवासी बस्ती में जाकर फलों का वितरण किया गया और इन्हें कोरोना के बारे में जागरूक भी किया गया ताकि यह आदिवासी वर्ग के लोग भी कोरोना से अपना बचाव कर सके और स्वयं जागरूकर होकर अन्य लोगों को भी संदेश दें सके।
No comments:
Post a Comment