Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 17, 2020

नगरीय निकाय की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्य हेतु अधिकारी नियुक्त


शिवपुरी
-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने नवगठित नगर परिषद रन्नौद की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 तैयार कराने आदि संबंधी कार्य हेतु राजस्व अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। नगर परिषद रन्नौद के लिए नियुक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार रन्नौद, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार कोलारस, सहयोगी अधिकारी के रूप में नगर परिषद नरवर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अपील अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)कोलारस को नियुक्त किया गया है। संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को संबंधित कार्य के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवगठित नगर परिषदों के निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटोरहित और फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची जेनरेट 18 नवम्बर तक, फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेबसाईट पर अपलोड 19 नवम्बर तक, फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदाय, नगर पालिका की प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध करना, स्टेण्डिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन 20 नवम्बर तक, फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 21 नवम्बर तक, प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किए जाने संबंधी प्रमाण.पत्र स्केन कर अपलोड करना 21 नवम्बर तक, दावा आपत्ति केन्द्र पर दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 21 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 के अपराह्न 03 बजे तक, दावा.आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 05 दिसम्बर 2020 रहेगी।  

No comments:

Post a Comment