Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 20, 2020

सीआईएटी संस्थान परिसर में छठ पूजा कर दिया डूबते सूरज को अध्र्य


शिवपुरी
- यूं तो छठपूजा का पर्व बिहार प्रदेश में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन केन्द्रीय सुरक्षा बल में भी बिहार प्रदेश के अनेकों जवान पदस्थ है ऐसे में इन जवानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान परिसर में भी छठ पूर्व पूजा का आयोजन किया गया। 

यहां बिहार प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले संतोष के द्वारा अपनी पत्नि के साथ डूबते हुए सूरज को अध्र्य दिया गया और इस तरह छठ पूर्व मनाया गया। भारतीय संस्कृति के अनुरूप यूं तो नदी घाट पर यह पूजा की जाती है बाबजूद इसके अपने ही घर पर परिजनों से दूर रहकर सपत्निक यह पूजा का कार्यक्रम संतोष ने अपने घर की छत पर ही एक टब में पानी भरकर उसे नदी घाट का रूप दिया और इसके बाद पत्नि के साथ मिलकर पूजा करते हुए छठ पर्व की भारतीय परंपरानुसार पूजा की और उसके बाद डूबते सूर्य को अध्र्य देकर अपनी मनोकामना छठ मैया से पूर्ण करने की प्रार्थना की। इस दौरान यह पूजा कार्यक्रम आसपास के अन्य सैनिक परिवारों ने भी छठ पूजा को देखा और प्रणाम किया।

No comments:

Post a Comment