एक-दूसरे को बचाने के फेर में गई तीन मासूम जानें
शिवपुरी। शहर में शुक्रवार की सुबह हादसों का दिन और अकारण हत्या की घटनाऐं सामने आई। एक ओर जहां मप्र विद्युत मण्डल से सेवानिवृत्त परिवार की एक साथ तीन लोगों की करंट लग जाने से एक-दूसरे की जान बचाने को लेकर असमय मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर देहात थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान मार्ग पर भी एक नव युवक की सिर कुचली लाश पुलिस ने बरामद की। इसके अलावा कोटा भगौरा के समीप भी लोडिंग वाहन के पलटने की घटना घटित हुई इस तरह शिवपुरी शहर में शुक्रवार का दिन हादसों का सबब रहा तो कई परिवारों के लिए यह दु:ख का पहाड़ लेकर आया जहां एक ही परिवार से तीन अर्थियां जब उठी तो लोग गमगीन हो गए।
जानकारी के अनुसर पुलिस थाना देहात क्षेत्र के लुहारपुरा में उस समय शुक्रवार की सुबह थर्रा उठा और हड़कंप के माहौल से निर्मित हो गया जब वहां एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। यहां लुहारपुरा निवासी काशीराम ओझा जो कि मप्र विद्युत मण्डल से सेवानिवृत्त होकर अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे जहां घर में पत्नि कमलाबाई उम्र 55 वर्ष व पुत्री नीतू उम्र 30 वर्ष और दामाद नरसिंहगढ़ निवासी मनोज ओझा उम्र 35 वर्ष सपिरवार निवास कर रहे थे।
इसी बीच शुक्रवार की सुबह इस घर में उस समय कोहराम मच गया जब सुबह के समय कमलाबाई ने कोई स्विच दबाया और तभी वह तेज करंट के प्रवाह में आ गई जब उन्हें इन हालातों में देखा तो पुत्री नीतू और दामाद ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन करंट इतनी अधिक प्रवाहित था कि इस तेज करंट से मौके पर ही तीनों लेागों ने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई। परिजन जब जक घर का मंजर समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी और घर में ही तीनों लाशें मौके से पुलिस ने बरामद की। मामले को लेकर पुलिस थाना देहात और कोतवाली मौके पर पहुंची जहां मृतकों के शव पीएम के लिए भेजकर बाद में उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वहीं इस दर्दनाक हादसे की खबर से पूरा लुहारपुरा ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिला दहल गया जहां एक ही परिवार के तीन मासूमों की असमय काल ने जान ले ली और एक ही परिवार की तीन अर्थियां जब घर से निकली तो हर किसी की आंखें नम हो गई। मामले को लेकर पुलिस की पड़ताल जारी है।
No comments:
Post a Comment