काटे लोगों के चालान, लगातार जारी रहेगी कार्यवाही
शिवपुरी। एसपी राजेशसिंह चंदेल के निर्देशानुसार एवं एएसपी व एसडीओपी के निर्देशन में यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी द्वारा नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान कोरोना संक्रमण के कारण रविवार का संपूर्ण लॉकडाउन रखा गया हैं। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानें तो बंद रखी लेकिन लोग बिना कारण ही अपने घर से बाहर वाहनों से निकले और नियमों का पालन भी नहीं किया। जिस पर यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी सहित पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। इस दौरान करीब दो सैकड़ा से अधिक वाहनों के चालान काटे गए और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
बता दें कि सुबह जब माधव चौक पर यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही थी उसी दौरान कपिल बंसल नाम का युबक निकला। यहां उसने यातायात पुलिस को देखते हुए मास्क लगा िलया जिसे नीतू अवस्थी सहित लोगों ने देख लिया। जिस पर यातायात प्रभारी ने उसे रोका और चालान काटने की बात कही। जिस पर उक्त युवक बहस करने लगाए लेकिन जब यातायात प्रभारी सख्ती से पेश आई तो युवक ने अपनी गलती मानी और चालान कटवाया एवं आगे से ऐसी गलती न करने की बात कही। इस दौरान पुलिस ने आमजन से अपील की है कि घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाए। यहां बताना होगा कि जिला कलेक्टर अक्षय सिंह ने मास्क लगाने को लेकर अब सख्ती बरतना शुरू कर दी है और अब मास्क ना लगाने की स्थिति में 6 घंटे की खुली जेल की सभी भी हो सकेगी। इस आमजन से अपील की गई है कि वह घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाए और होने वाली कार्यवाही से बचें ताकि अन्य लोग भी मास्क लगाने को लेकर सजग हो सके।
बाजार खुले तो 5 और बाजार बंद तो मिले 14 कोरोना पॉजीटिव
कोरोना का प्रभाव कहें या आमजन के स्वास्थ्य की बात कि एक ओर जहां बाजार खुला हुआ वहां केवल 5 मरीज सामने आ रहा है जबकि रविवार को बाजार बंद होने के चलते 177 कोरोना सेम्पलों की रिपोर्ट में से नए 14 कोरोना मरीज मिल रहे है। ऐसे में कोरोना के आंकड़ों और मानव स्वास्थ्य के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है अब भले ही इसे कोई बाजार ख्ुालने और बंद होने को लेकर ही जोड़कर देख लें लेकिन कोरोना काल के चलते कोरोना की संख्या का बाजार में खुलने और बंद होने का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। यह इस बात से पता चलता है कि बाजार खुल रहे है और लोगों की आवाजाही है तो मरीजों की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए लेकिन जब शनिवार को रिपोर्ट आती है तो बाजार खुलने के बाद भी के 5 कोरोना मरीज ही हेल्थ बुलेटिन में सामने आते है और दूसरी ओर रविवार को बाजार बंद होने के बाद भी 14 नए कोरोना के पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे है।
मास्क ना लगाने पर होगा चालान और एक दिन की अस्थाई जेल
कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को मास्क लगाने के सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही अब जिला प्रशासन मास्क ना लगाने वालों पर करेगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि इस समय कोरोना केसों को देखते हुए सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। ऐसे में जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकलकर बाजार में घूमते हैं। उन पर चालान की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही एक दिन की अस्थाई जेल की सजा भी दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment