क्षेत्रवासियों ने पलक पांवड़े बिछाकर किया विजयी प्रत्याशी श्री राठखेड़ा का स्वागतशिवपुरी/पोहरी। परिणामों की घोषणा के बाद मंगलवार देर शाम को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जिला मुख्यालय शिवपुरी शहर में ढोल नगाड़ों के साथ विजयी जुलूस निकाला गया। वहीं दूसरे दिन बुधवार को पोहरी विधानसभा में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का विजयी जुलूस निकाला। खुली कार में भाजपा के विजयी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी सवार रहे। जुलूस के आगे.आगे समर्थक भाजपा का झंडा लेकर नारेबाजी करते चल रहे थे।
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी को 22,254 मतों से करारी शिकस्त दी। विजयी जुलूस में जिले भर के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
सुबह करीब 11 बजे विजयी जुलूस पोहरी स्थित सुरेश राठखेड़ा के निज निवास से प्रारंभ हुआ हैंए जहां पर भाजपा कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक पूर्व से जमा हो गए। उत्साह और खुशी से लवरेज कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े व मिठाई बांटी। विजय जुलूस नगर के मुख्य बाजार मैन चौराहा, मैन बाजार, खादी भण्डार, किले अंदर, कटरा मोहल्ला से होते हुए बैराड़ रोड पर पहुंचा। इस दौरान विजयी प्रत्याशी श्री राठखेड़ा का जगह-जगह विधानसभावासियों फूल माला पहनाकर और शॉल एवं श्रीफल ओढ़ाकर स्वागत करते रहे। यह जुलूस गांवों के मार्गों से होता हुआ बैराड़ पहुंचा। जुलूस में भाजपा जिंदाबाद, शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि सुरेश राठखेड़ा द्वारा 22 हजार 254 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर विजयश्री प्राप्त की है। सुरेश राठखेड़ा को लगातार दूसरी बात जनता से अपना आशीर्वाद दिया है। खासबात यह है कि दूसरी बात जनता ने न केवल उन्हें जितायाए बल्कि जमकर उन पर अपना प्यार और दुलार लुटाते हुए उन्हें ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया।
समर्थकों ने तौलकर और टीका लगाकर किया जोरदार स्वागत
विजय जुलूस में श्री राठखेड़ा को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। इस दौरान विजय जुलूस का खोड,बेंहटा,बेंहटी,भटनावर, धामोरा, बगवासा रोड, रामगढ़म, कलीझरा रोड, सांपरारा, ऐनपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के समर्थकों द्वारा श्री राठखेड़ा को तौलकरए शॉल श्रीफल ओढ़ाकर एवं तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया।
भाजपा प्रत्याशी ने इस जीत पर नगर वासियों एवं मतदाताओं का हाथ जोड़कर आभार जताया। विजय जुलूस के दौरान अपनी जीत के बाद श्री राठखेड़ा ने जनता का न केवल आभार व्यक्त कियाए बल्कि बड़े बुजुर्गोंए माता.बहनों से आशीर्वाद लिया। श्री राठखेड़ा ने कहा कि यह मेरी नहीं आम जनता की जीत है। इस जीत से साबित होता है कि क्षेत्र की जनता भाजपा और शिवराज सरकार की योजना और विकास के कामों से संतुष्ट हैं। जनता ने मुख्यमंत्री और महाराज की जोड़ी पर विश्वास जताया है। भाजपा की जीत से प्रदेश में फिर से विकास की गति तेज होगी। जुलूस में जगह.जगह श्री राठखेड़ा का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस विजयी जुलूस में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण डीजे की धुन में जश्न मनाते हुए आगे.आगे चल रहे थे। जगह. जगह पटाखे फोड़े गए। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी साथ.साथ चल रहा था जिससे कि कोई विवाद जैसी स्थिति निर्मित ना हो। यह विजय जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से बैराड़ के लिए बढ़ता गया।
सुबह करीब 11 बजे विजयी जुलूस पोहरी स्थित सुरेश राठखेड़ा के निज निवास से प्रारंभ हुआ हैंए जहां पर भाजपा कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक पूर्व से जमा हो गए। उत्साह और खुशी से लवरेज कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े व मिठाई बांटी। विजय जुलूस नगर के मुख्य बाजार मैन चौराहा, मैन बाजार, खादी भण्डार, किले अंदर, कटरा मोहल्ला से होते हुए बैराड़ रोड पर पहुंचा। इस दौरान विजयी प्रत्याशी श्री राठखेड़ा का जगह-जगह विधानसभावासियों फूल माला पहनाकर और शॉल एवं श्रीफल ओढ़ाकर स्वागत करते रहे। यह जुलूस गांवों के मार्गों से होता हुआ बैराड़ पहुंचा। जुलूस में भाजपा जिंदाबाद, शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि सुरेश राठखेड़ा द्वारा 22 हजार 254 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर विजयश्री प्राप्त की है। सुरेश राठखेड़ा को लगातार दूसरी बात जनता से अपना आशीर्वाद दिया है। खासबात यह है कि दूसरी बात जनता ने न केवल उन्हें जितायाए बल्कि जमकर उन पर अपना प्यार और दुलार लुटाते हुए उन्हें ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया।
समर्थकों ने तौलकर और टीका लगाकर किया जोरदार स्वागत
विजय जुलूस में श्री राठखेड़ा को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। इस दौरान विजय जुलूस का खोड,बेंहटा,बेंहटी,भटनावर, धामोरा, बगवासा रोड, रामगढ़म, कलीझरा रोड, सांपरारा, ऐनपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के समर्थकों द्वारा श्री राठखेड़ा को तौलकरए शॉल श्रीफल ओढ़ाकर एवं तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया।
हाथ जोड़कर जताया आभार
भाजपा प्रत्याशी ने इस जीत पर नगर वासियों एवं मतदाताओं का हाथ जोड़कर आभार जताया। विजय जुलूस के दौरान अपनी जीत के बाद श्री राठखेड़ा ने जनता का न केवल आभार व्यक्त कियाए बल्कि बड़े बुजुर्गोंए माता.बहनों से आशीर्वाद लिया। श्री राठखेड़ा ने कहा कि यह मेरी नहीं आम जनता की जीत है। इस जीत से साबित होता है कि क्षेत्र की जनता भाजपा और शिवराज सरकार की योजना और विकास के कामों से संतुष्ट हैं। जनता ने मुख्यमंत्री और महाराज की जोड़ी पर विश्वास जताया है। भाजपा की जीत से प्रदेश में फिर से विकास की गति तेज होगी। जुलूस में जगह.जगह श्री राठखेड़ा का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस विजयी जुलूस में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण डीजे की धुन में जश्न मनाते हुए आगे.आगे चल रहे थे। जगह. जगह पटाखे फोड़े गए। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी साथ.साथ चल रहा था जिससे कि कोई विवाद जैसी स्थिति निर्मित ना हो। यह विजय जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से बैराड़ के लिए बढ़ता गया।
No comments:
Post a Comment