Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 26, 2020

अब सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने किया शुभारंभ

शिवपुरी-प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मन भारत योजना का लाभ अब शहर के पोहरी रोड़ स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में भी मिल सकेगा। यह हॉस्पिटल भारत शासन की योजना आयुष्मान से जुड़ गया है जिसका शुभारंभ जिला स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा द्वारा सिद्धि विनायक हॉस्पिटल पहुंचकर किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल संचालक डॉ.पी.डी.गुप्ता, श्रीमती शशि-डॉ.सुनील तोमर, राजेन्द्र शर्मा,डॉ.बृजेश मंगल, डॉ.के.के.गुप्ता सहित हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा।

 इस दौरान अपने संबोधन में डॉ.ए.एल.शर्मा ने कहा कि भारत की महत्वाकांक्षी योजना है आयुष्मान भारत, जिसका कार्ड बनने के बाद इस योजना का लाभ पूरे भारत देश में लिया जा सकेगा, जिस प्रकार से लोक सेवा केन्द्र पर आने वाली राशन पर्चियों के द्वार यह आयुष्मान भारत का कार्ड बनता है तो अब आयुष्मान भारक कार्डधार को इस योजना का लाभ लेने के लिए शहर के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में भी यह सुविधा प्राप्त हो सकेगी, साथ ही यहां कोरेाना को लेकर भी उचित व्यवस्था की गई है जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना का उपचार भी कराया जा सकेगा। 

इस दौरान डॉ.ए.एल.शर्मा ने शहर के सिद्धि विनायक हॉस्पिटल प्रबंधन को बधाई दी और उचित चिकित्सकीय व्यवस्थाऐं बनाए रखने के निर्देश भी दिए। यहां बता दें कि इस योजना से रोगियों को रूपये 500000 तक का मुफ्त इलाज गाइड लाइन के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा। सिद्धिविनायक में आयुष्मान भारत योजना के तहत जनरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, डायनिक, जनरल सर्जन ईलाज की सुबिधा  भी मिलेगी।  

No comments:

Post a Comment