Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 18, 2020

कब मिलेगी धूल मिट्टी से निजात, गम्भीर बीमारी को जन्म दे रही है अधूरी पड़ी रोड़


मामला झांसी रोड़ स्थित आधे-अधूरे निर्माण का, कार्यवाही की मांग

शिवपुरी। लोक निर्माण विभाग की गलती का खामियाजा झांसी रोड़ के रहवासी भुगत रहे है वह इसलिए कि बीते एक वर्ष पूर्व जब प्रदेश की यशस्वी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा इस रोड़ का भूमिपूजन किया गया था तब लग रहा था कि कुछेक महीनों में ही रोड़ बनकर तैयार हो जाएगी लेकिन आज भी यह रोड़ आधी-अधूरी होकर आमजन ही नहीं बल्कि स्थानीय गोविन्दनगरवासियों के लिए यह तो दमा जैसी गंभीर बीमारी का सबब भी बनने लगी है। यही कारण है कि स्थानीय नागरिकों की इस प्रमुख समस्या का समाधाना ना होने के कारण यह हालात यहां निर्मित हुए है और अब स्थानीय नागरिकों ने 19 नवम्बर को मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से शिवपुरी प्रवास के दौरान गुहार लगाई है कि वह झांसी रोड़ के आधे-अधूरे निर्माण का जरूर अवलोकन करेें और यहां के रहवासियों व आमजन की पीड़ा को समझें ताकि समय रहते अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देकर इस आधे-अधूरे निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जावे।

कब मिलेगी धूल मिट्टी से निजात

ऐसे में स्थानीय नागरिक अब कहने लगे है कि आखिर कब धूल मिट्टी से निजात मिल पाएगी, यहां सड़क की उडऩे वाली धूल मिट्टी से स्थानिय निवासियों को कब निजात मिलेगी इसे लेकर नागरिकों ने स्वयं ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देने की मांग की है। बताना होगा कि करीब एक वर्ष से झांसी रोड पर रोड़ चोड़ी करण का कार्य कई महीनों से चल रहा है पर आज तक पूरा नही हो पाया है। खुदी हुई रोड़ से धूल के गुबबरे निकल रहे है मुख्य मार्ग होने के करण जो वाहनों का आवागमन अधिक है जो खेल परिसर स्टेडियम हबाई पट्टी आई टी आई वीटीआई झांसी की ओर जाता है जिस वजह से आबगमन अधिक है फिर भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है जो निर्माण एजेंसी कार्य करा रही है उसने अभी तक कार्य नही किया है जिससे स्थानीय लोगो को धूल और मिट्टी से अस्थमा आदि बीमारिया हो रही है स्थानी निबसियो का कहना है जल्द से जल्द अधूरा पड़ा निर्माण कार्य पूरा किया जाए।

No comments:

Post a Comment