शिवपुरी- मतगणना स्थल पर पोहरी से भाजपा के विजयी प्रत्याशी सुरेश राठखेडा से विजयी होने के बाद जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने अपनी जीत के बारे में बताते हुए कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि जनता की और विकास की जीत है, यह जीत मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित पूर्व विधायक प्रहलाद भारती की जीत है इन सभी ने पोहरी विधानसभा में क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचकर मेहनत की और आज परिणाम सभी के सामने है। उन्होंने जीत का श्रेय पोहरी क्षेत्र की जनता को दिया साथ ही उन्होंने कहा कि यह जीत भाजपा पार्टी व कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने एक सवाल के जबाव में करैरा की सीट हार जाने के बारे में कहा कि हम समूचे मध्यप्रदेश में इतनी सीटें जीते हैं। यदि एक सीट हाथ से चली गई तो हम उसमें कमी देखेंगे और विचार करेंगे।
भाजपा के बाद बसपा और बसपा से भी पीछे पहुंची कांग्रेस
पोहरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान जब 03 नवंबर को मतदान सम्पन्न हुआ तो चुनावी गणितज्ञों के अपने अपने अभिमतों के अनुसार टक्कर भाजपा व कांग्रेस के बीच मानी जा रही थी। तो वहीं कई लोगों का मत कांग्रेस व बसपा के बीच मुकावले का भी बताया जाता देखा गया। लेकिन जब मतगणना के दौरान रूझान आने शुरू हुये तो शुरूवाती दौर से ही भाजपा प्रत्याशी ने अपनी बडत बनाना प्रारंभ कर दी। लेकिन परिणाम आते आते उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से लगाया जाता रहा। क्योंकि रूझानों के दौरान शाम 5 बजे तक प्राप्त रूझानों में दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ही चल रहे थे। लेकिन शाम होते हुये अंतिम चरण के रूझानों में बसपा प्रत्याशी का पलडा भारी हो गया और उन्होंने कई पोलिंगों के परिणामों में बडत बनाते हुये कांग्रेस प्रत्याशी केा पीछे कर दिया। इस प्रकार दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह रहे और कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लाभ शुक्ला केा परिणामों में तीसरे नंबर पर ढकेल दिया।
भाजपा से राठखेडा ने तो कांग्रेस से प्रागी ने बनाई बड़त
शिवपुरी जिले के पोहरी एवं करैरा विधानसभा के चुनाव परिणामों का दौर जैसे ही साइंस कॉलेज शिवपुरी में प्रात: आठ बजे से शुरू हुआ तो प्रारंभिक चरण से ही विजयी प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र से बडत बनाना प्रारंभ कर दी थी और अंतिम चरण तक उनकी बडत बरकरार बनी देखी गई। चुनाव परिणाम के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रारंभिक चरण में पोहरी से बसपा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह को बडत प्राप्त हुई। फिर दूसरे राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठख्ेोडा ने बडत प्राप्त कर ली। तीसरे राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी राठखेडा ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लाभ शुकला से 1385 मतों की बडत प्राप्त कर ली थी। चौथे राउण्ड में 3461 मतों की बडत दर्ज करते हुये राठखेडा आगे बडते चले गये। फिर लगातार राउण्डों में बडत बनाते हुये अंतिम चरण में उन्होंने बसपा के कैलाश कुशवाह को 21500 से अधिक
मतों से पराजित किया। यहां कंाग्रेस को तीसरा नंबर पर जाना पडा।
इसी प्रकार करैरा विधानसभा की मतगणना के प्रथम राउण्ड से ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने बडत बनाना प्रारंभ कर दिया था। जिसमें रूझानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम राउण्ड में भाजपा को 1925 व कांग्रेस को 3117 मत मिले। द्वितीय राउण्ड में भाजपा 4329 पर पहुंची वहीं कांग्रेस को 6715 मत मिलकर 2386 की बडत बन चुकी थी। इसी प्रकार लगातार राउण्डों में बडत प्राप्त करते हुये कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव ने अपने विपक्षी भाजपा के जसमंत जाटव को 20 हजार से अधिक मतों से विजय प्राप्त की।
No comments:
Post a Comment