सेजल जैन एवं रामनिवास यादव ने संयुक्त: प्रथम, ऋ तु मिश्रा ने द्वितीय एवं आकांक्षा रघुवंशी ने तृतीय स्थान हासिल किया शिवुपरी-संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी के विधि विभाग द्वारा गत दिवस लॉ स्टूडेंट्स के बीच विशेष वर्चुअल व्याख्यान कार्यक्रम एवं अपने संविधान को जानो ऑनलाइन (वर्चुअल) क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। विशेष व्याख्यान एवं क्विज कम्पटीशन में महाविद्यालय के 117 लॉ स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन सहभागिता की। विद्यार्थियों ने संविधान की मूलभूत जानकारी से संबंधित 50 प्रश्नों के जवाब 30 मिनट की अधिकतम समयसीमा के भीतर ऑनलाइन प्रश्नपत्र में दिए।
संविधान दिवस पर आयोजित इस ऑनलाइन विशेष व्याख्यान को संबोधित करते हुए संविधान दिवस की परम्परा और संविधान से जुड़ी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जानकारियों को साझा करते हुए प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार ने कहा कि आज संविधान दिवस का दिन हम सबके लिए विचार करने का दिन है कि संविधान निर्माताओं का कितना व्यापक विजन रहा होगा, उनकी कैसी महान तपस्या रही होगी, उन्होंने संविधान निर्माण की प्रक्रिया में अपने आपको कितना खपाया होगा कि आज 70 साल बाद भी संविधान का अक्षर.अक्षर हम सबके लिए मार्गदर्शक है,
हमारे संविधान ने 70 साल की इस गौरवशाली यात्रा के दौरान हर परीक्षा को पास किया है, हर चुनौती से पार पायी है। संविधान ने एक अभिभावक की तरह लोकतंत्र के सही रास्ते पर चलना हमें सिखाया है, संविधान के मूल्यों को आज हम सब श्रद्धा से स्वीकार करते हैं, हमारा संविधान महज एक लीगल डॉक्यूमेंट नहीं, बल्कि एक सोशल डॉक्यूमेंट भी है। हमारा संविधान आजादी और खुशहाली के वायदे का दस्तावेज है, जो हमें सपने देखने और उन सपनों के अनुरूप देश और समाज का निर्माण करने की आजादी देता है, हमारा संविधान सुशासन के संकल्पों, आदर्शों और सिद्धांतो का भावपुञ्ज है।
इन्होंने जीते पुरूस्कार
संविधान की मौलिक जानकारी पर आधारित वर्चुअल क्विज कम्पटीशन के घोषित परिणामों में सेजल जैन एवं रामनिवास यादव एलएलबी प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया, ऋ तु मिश्रा एलएल बी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान हासिल किया एवं आकांक्षा रघुवंशी एलएल बी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। टॉप ट्वेन्टी (शीर्ष 20) रैंकर्स में अनिकेत अग्रवाल, नितिन वैश्य, शिवानी गुप्ता, योगिता राजावत, सिद्धान्त जैन, सत्यभामा राजपूत, बुशरा खान, उजला शिवहरे, आयुषी जैन, अविनाश यादव, नम्रता गुप्ता, मेंहदी जैनए अनुराग भार्गव, हिमानी यादव, अनुष्का डोंगरे, सपना गुप्ता एवं अनुप्रिया तँवर शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment