Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 26, 2020

करमांजकलां, मानपुर, जसराजपुर और सिरसौद में पकड़े गए अवैध शराब विक्रेताओं को हुई सजा


शिवपुरी।
माननीय न्यायालय जेएफएफसी शिवपुरी के द्वारा चार प्रकरणों की सुनवाई कर चार आरोपियों को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़े जाने पर इन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से इन सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के द्वारा न्यायालय से उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। इन सभी मामलों की पैरवी सुश्री कल्पना गुप्ता सहायक जिला लोक अभियोजकन अधिकारी के द्वारा की गई। इन अवैध शराब विक्रेताओं के पकड़े गए आरोपी ग्राम करमांजकलां, मानपुर, जसराजपुर और सिरसौद के रहवासी  है जिन्हें सजा से दंडित किया गया है।


मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि थाना सिरसौद में पदस्थ सउनि के द्वारा 21.05.2020 को शाम के लगभग 6 बजे करमाज पुलिया के पास 08 क्ववाटर देशी प्ले न और 08 क्वाटर लाल मसाला शराब लिये खडा जिस मुखबिर के माध्यरम से बताये स्था न पर मय फोर्स के तस्दीशक की गई, तो देखा कि एक व्यमक्ति मुखबिर के बताये स्थाथन पर खडा जिसे फोर्स की मदद से पकड करए उसके कब्जे से उक्ते शराब जब्त कर आरोपी धर्मेन्द्र कुशवाह के विरुद्ध धारा 34;1द्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम का अभियोग दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालयए जेएमएफसी शिवपुरी  के समक्ष पेश किया। माननीय न्यानयालय ने आरोपी को दोषी पाते हुये आरोपी को न्याकयालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया। 

इसी प्रकार से दिनांक 10.07.2020 को शाम 5.40 को थाना सिरसौद में पदस्थव प्रधान आरक्षक के द्वारा ग्राम मानपुर स्थित झलवासा मानपुर रोड तिराहा के पास अवैध 20 क्वाटर देशी प्लेन को बिक्री करने वाले नरेश रावत के विरुद्ध धारा 34(1)क मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम का अभियोग दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय जिला शिवपुरी के समक्ष पेश किया। माननीय न्या यालय ने आरोपी को दोषी पाते हुये आरोपी को न्यागयालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया। 
इसी क्रम में दिनांक 15.07.2020 को शाम 6.10 बजे को थाना सिरसौद में पदस्थ प्रधान आरक्षक के द्वारा ग्राम जसराजपुर में नाहर सिंह परिहार अपने घर के सामने अवैध शराब का विक्रय कर रहा है और फोर्स की मदद से आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे  से 5 लीटर हाथ की भटृी की शराब जब्तर कर आरोपी नाहरसिंह के विरुद्ध धारा 34(1)क मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम का अभियोग दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय जिला शिवपुरी के समक्ष पेश किया।

 एक अन्य मामले में दिनांक 23.04.2020 को रात 11 बजे को थाना सिरसौद में पदस्थ उप निरीक्षक को कंट्रोल रूम के जरिये सूचना प्राप्तं हुई कि ग्राम सिरसोद में नरेन्द्र धाकड के घर में अवैध शराब की विक्री हो रही है। जब दुकान को चैक किया गया तो एक गत्ते के कार्टून में 20 क्वारटर देशी प्लेन शराब मिली। शराब जब्त कर आरोपी नरेन्द्र  धाकड के विरुद्ध धारा 34(1)क मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम का अभियोग दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय जिला शिवपुरी के समक्ष पेश किया।  

No comments:

Post a Comment