जिला विधिक सहायता अधिकारी ने की भागीदारीशिवपुरी- शहर के कोतवाली रोड़ स्थित विशेष किशोर पुलिस इकाई परिसर में गुरूवार के रोज चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नाबालिक बच्चों से चाइल्ड लाइन विशेष किशोर पुलिस इकाई के पदाधिकारियों का संवाद हुआ जिसमें शहर के सभी बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे, इसके अंतर्गत शहर में संचालित चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली चाइल्डलाइन के द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई के बारे में बालक बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई तथा बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
इसी उपलक्ष में जिला विधिक सेवा अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, महिला सशक्तिकरण से बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, परहित संस्था डायरेक्टर प्रदीप तोमर, विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी सीमा यादव ने अपने-अपने संस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्रीमती शिखा शर्मा ने पीडि़त प्रतिकर के बारे में बच्चों को जानकारी दी, जब भी कोई नाबालिग को जिला विधिक सहायता की आवश्यकता होती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से उन्हें शासन की समस्त योजनाओं तथा सहायता मुहैया कराई जाती है। इस दौरान चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर राघवेंद्र शर्मा के द्वारा पूरे देश में चाइल्ड लाइन के बारे में तथा चाइल्ड लाइन के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिला सशक्तिकरण बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने बच्चों को देखरेख और संरक्षण के बारे में जानकारी दी, विशेष किशोर पुलिस इकाई से राकेश परिहार ने बच्चों को विशेष किशोर इकाई किस प्रकार कार्य करती है तथा बच्चों के साथ पुलिस का कैसा व्यवहार होना चाहिए, इस बारे में जानकारी दी।
बच्चों ने भी पूछे प्रश्र
कार्यक्रम मे बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासा अनुसार कुछ प्रश्न पूछे , जिसमें बच्चों की तरफ से प्रश्न था, सर- कुछ माता पिता लड़का और लड़की में भेदभाव क्यों करते है, दूसरा अगर कोई हमसे छेड़छाड़ करता है तो हम कहां सूचना द,ें तीसरा अगर हमसे कोई लालच बस बुरा काम करता है या करवाता है तो हमें कितने वर्ष की सजा होती है इत्यादि इत्यादि प्रश्न पूछे गए जिनका बड़े ही शरल और सहजता से विशेष किशोर पुलिस इकाई के राकेश परिहार बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा एवं चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर श्री तोमर के द्वारा बच्चों के प्रश्नों का जवाब दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सालिनी दिवाकर के द्वारा श्रीमती शिखा शर्मा को एवं एसजेपीयू प्रभारी सीमा यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर की।
इस दौरान चाइल्ड लाइन से कोऑर्डिनेटर वीनस तोमर, संगीता चौहान, हिम्मत रावत, विनोद परिहार, अरुण सेन, समीर खान, अफसार बानो तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई से उप निरीक्षक सीमा यादव, राकेश परिहार, प्रतिपाल सिंह, चेतन बंसल, हर्ष झा, अभिलाषा भार्गव, कल्पना शर्मा व सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment