ग्राम चक बन्हैरा में जन्मे भगवान श्रीकृष्णशिवपुरी- यादव कुल में जन्म लेना बड़े गर्व की बात है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण भी यदुकुल में जन्मे थे और यदुवंशी हमेशा सर्वहारा वर्ग के कल्याण की सोच रखता है जहां पूरे परिवार और समाज मिलकर जिस प्रकार से ग्राम चक बन्हेरा में मंदिर निर्माण कर अपनी सामाजिक शक्ति का प्रदर्शन किया है वह दिखाता है कि समाज में इसी प्रकार से एक सूत्र में पिरोकर रखना चाहिए और यही भगवान श्रीकृष्ण कहते है कि समाज विकास में अपना योगदान दें और सामाजिक संगठन बनाए रखें।
यदुकुल को लेकर अपनी ओजस्वी वाणी में यह बात कही बैराढ़ के अमरनाथ महादेव मंदिर ग्राम चक बन्हेरा पर चल रही श्रीमद् भागवत में आचार्य पं.लक्ष्मीनारायण शास्त्री ने जो श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण जन्म कथा का वृतान्त श्रवण करा रहे थे। इस दौरान मंदिर परिसर में भव्य रूप से भगवान श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव मनाया गया और यदुकुल के यदुवंशियों द्वारा श्रीकृष्ण जन्म होते ही हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयघोष लगाए गए। कथा के संदर्भ में यह जानकारी प्रदान की बैराढ़ के रहवासी अखिलेश यादव ने जो प्रतिदिन कथा में शामिल होकर उसका वर्णन मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कर रहे है।
No comments:
Post a Comment