Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 23, 2020

एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के साथ ईस्टर्न हाइट्स स्कूल की विभिन्न प्रतियोगिताएँ सम्पन्न


दिया और कैंडल मेकिंग, प्ले और ड्रामा परफॉर्मेंस, मास्टर सेफ , रंगोली मेकिंग और ऑरिगामी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शिवपुरी- शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक  अनोखे और रोचक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन इवेंट में मुख्य अतिथि उपासना उपाध्याय (सीनियर प्रोफेसर, मिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ) रही तथा इसमें मुख्य आयोजक मिस प्रशिता ऑरोरा, राघवेंद्र सोनी, मिस आकांक्षा अग्रवाल, जेन खान (एमिटी यूनिवर्सिटी) प्रमुख रहे।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम की सबसे अहम और रोचक बात यह रही कि इसकी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा एक ष्ऑनलाइन इवेंटष् के माध्यम से की गई जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने बहुत बढ़-चढ़कर योगदान किया। फेस्टिवल हंट कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन विजेताओं के नामों की घोषणा आयोजकों द्वारा की गई उन्होंने ही जजेस के द्वारा उनके रिव्यू भी लिए गए और उनसे उनसे विचार साझा किये गए कि उन्होंने निम्न विजेताओं को क्यों चुना। 

कार्यक्रम के बारे में विस्तार से विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलम अरोरा और संचालक सुबोध अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया जिसमें दिया और कैंडल मेकिंग प्रतियोगिता प्ले और ड्रामा परफॉर्मेंस, मास्टर सेफ  प्रतियोगिता,रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता और अंत में ऑरिगामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बड़े ही उल्लास के साथ भाग लिया।

यह बने प्रतियोगिताओं के विजेता

इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं में प्रतियोगिता रंगोली में स्नेहा गुप्ता, पलाश धुन्ना, सेल्वी गुप्ता, अक्षिता जैन, अनन्या अय्यर, देवांशी गर्ग, साक्षी मित्तल, हिमाद्रि शिवहरे, लाभ मंगल, निशिता गोयल, उन्नति गोयल, सृष्टि गोयल, कृष्णा राय, मास्टर शेफ  प्रतियोगिता में उन्नति गोयल, अनन्या अय्यर, परिदीप तोमर, तेजस भसीन, निष्ठा भसीन, ओसीन जैन, दक्ष जैन, भविष्य वशिष्ठ, देवांशी गर्ग, स्नेहा गुप्ता, चैतन्या कुशवाह, अनय गोयल, रोशन आहूजा, साक्षी मित्तल, पार्थ अग्रवाल, निकिता गोयल, हिरदेश साईं, दीया और कैंडल मेकिंग प्रतियोगिता में तेजस भशीन, स्नेहा गुप्ता, दिव्यांश मित्तल, विधि मित्तल, प्रांजली सोनी, अनय गोयल, धानवी गुर्जर, चैतन्य कुशवाह, ओसीन जैन, ओरिगामी प्रतियोगिता में अनय गोयल, वंशिका श्रीवास्तव, दिव्यांश मित्तल, भव्य मित्तल, दिव्यांश जैन, तीर्था जैन, ऋ षभ वशिष्ट, अनन्या अय्यर, ड्रामा परफॉर्मेंस में अनन्या अय्यर, ऋ षभ बशिष्ठ, स्नेहा गुप्ता, सृष्टि गोयल आदि प्रमुख शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment