ऐतिहासिक जीत के गवाह बने दोनों ही प्रत्याशी भाजपा, कांग्रेस बसपा से पिछड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचीशिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी और करैरा विधासभा में हुए उप चुनाव में एक बार फिर से दूसरी बार सुरेश रांठखेड़ा विजयी हुए तो दूसीर ओर करैरा से कांग्रेस के प्रागीलाल ने भाजपा के जसवंत जाटव को पराजित कर विजयश्री हासिल की। लगातार तीन बार बसपा से चुनाव लडऩे वाले प्रागीलाल को चौथी बार बसपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने के बाद विजयश्री प्राप्त हो सकी है। यहां बता दें कि करैरा विधानसभा में शुरू से ही भाजपा प्रत्याशी का मौन मतदाताओं ने विरोध जारी रखा था और कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव पर लगे थे जिसका खामियाजा उन्हें इस चुनाव में शुरू से ही भुगतना पड़ा और यही कारण रहा कि वह शुरू के दो राउण्ड में मिली पराजय के बाद लगातार पराजित होते गए और इसी बीच श्ुारू के दो राउण्ड के बाद ही वह मतगणना स्थल से अपने घर की ओर रवाान हो गए।
बताना होगा कि शिवपुरी जिले के पोहरी एवं करैरा विधानसभा क्षेत्रों में 03 नवम्बर को सम्पन्न हुये विधानसभा उपचुनाव के परिणाम का उद्घोष 10 नवंबर मंगलवार को हुई मतगणना के दौरान शिवपुरी के साइंस कॉलेज में चली मतगणना के आखिर में कर दिया गया। दौनों विधानसभाओं के उपचुनावों की मतगणना हेतु प्रशासन द्वारा पुख्ता व चाकचौवंद इंतजामात किये गये थे। इस हेतु बडी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात किया जाकर प्रशासन की कडी निगरानी में मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया गया। सुबह 8 बजे से देर शाम तक चली मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराई गई। मतगणना के दौरान चले प्रत्येक राउण्ड की विधिवत घोषणा की जाकर मीडिया सेन्टर को इसकी जानकारी दी गई। जहां से आमजन तक मतगणना के रूझानों के आंकड़ समय समय पर पहुंचते रहे।
देर शाम को फायनल परिणाम के दौरान पोहरी से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेडा को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बसपा के कैलाश कुशवाह को 21500 से अधिक मतो से पराजित किया। वहीं करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के जसमंत जाटव केा 20 हजार से अधिक मतो ंसे पराजित किया। मतगणना के दौरान पूरे समय प्रत्याशियों के आंकडे घटते बडते रहे। अक्सर पोहरी से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेडा ने प्रारंभ से ही बडत बना ली थी। जो अंतिम राउण्ड तक वडती चली गई। इसी प्रकार करैरा सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी का भी यही हाल रहा। करैरा से कंाग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने भी अपने विपक्षी भाजपा प्रत्याशी से मतगणना के प्रथम राउण्ड से ही बडत प्राप्त कर ली थी जो अंतिम राउण्ड तक बडती चली गई। इस प्रकार दौनों विधानसभा क्षेत्रों में पोहरी से भाजपा एवं करैरा से कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये।
No comments:
Post a Comment