Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 13, 2020

45000 रूपये के इनामी कुख्यात डकैत प्रहलाद गुर्जर गिरफ्तार

 


एडी टीम शिवपुरी एवं थाना गोवर्धन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

शिवपुरी। पिछले एक साल से जिला शिवपुरीए श्योपुरए भिण्ड एवं ग्वालियर क्षेत्र में डकैत प्रहलाद गुर्जर की सक्रियता बढ़ गई थी, उसके द्वारा यहां कई अपराध भी किए गएए जिसके चलते पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा द्वारा जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को उक्त डकैत की अपने क्षेत्रों में सर्चिंग करने एवं उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थेए डकैत के द्वारा हाल ही में 364, 307, 392, 336, 399, 400 आईपीसी एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट आदि धाराओं के अपराध भी किए गए हैं।
    पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.11.2020 को शिवपुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 45000 रुपए का इनामी कुख्यात डकैत प्रहलाद गुर्जर निवासी आरोली जिला भिंड का अपनी गैंग के साथ कोई अपहरण जैसी गंभीर अपराध घटित करने के इरादे से थाना गोवर्धन क्षेत्र अंतर्गत हनुमंता के जंगल में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मुखबिर सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत को निर्देशित किया, जिस पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस संजय मिश्रा के नेतृत्व में एडी टीम के साथ एक विशेष टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर मुख्यबिर के बताएं स्थान की ओर रवाना किया गया। 


एडी टीम द्वारा टीम बनाकर की कार्यवाही

 
कार्यवाही करते हुए टीआई संजय मिश्रा एवं एडी टीम के साथ तत्काल आमवाली चैकी पहुंचे वहां पर थाना प्रभारी गोवर्धन राघवेंद्र यादव मय फोर्स के साथ उपस्थित मिले। योजना के मुताबिक बदमाशों की घेराबंदी और गिरफ्तारी के लिए पुलिस फोर्स को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर पुलिस बल की दो पार्टियां गठित की गईं। पार्टी नंबर 1 थाना प्रभारी कोलारस संजय मिश्रा के नेतृत्व में गठित की गई एवं पार्टी नंबर 2 उनि बृजमोहन रावत के नेतृत्व में गठित की जाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान हनुमंता के जंगल की ओर सर्चिंग की जाने लगीए तभी हनुमंता मंदिर के पास पार्टी नंबर 1 को कुछ बदमाशों के होने की आहट सुनाई पड़ी तभी अपने-आप को छिपते-छुपाते हुए बदमाशों की ओर बढ़ते हुए नजदीक पहुंचकर एडी टीम के एएसआई प्रवीण त्रिवेदी एवं आरक्षक चंद्रभान सिंहए आरक्षक अनूप ने साहस का परिचय देते हुए साथ मिलकर दौड़कर छलांग लगाकर झपटकर एक बदमाश को पकड़कर काबू में कर लिया, जो हाथ में 315 बोर का लोडेड राइफल लिए हुए थाए बाद पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से 10 जिंदा राउंड प्राप्त किए एवं आरोपी डकैत दैनिक प्रयोग का सामान से भरा हुआ बैग पीठ पर टांगे था। पकड़े गए बदमाश से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रहलाद गुर्जर पुत्र जहान सिंह गुर्जर उम्र 50 साल निवासी पोसवाल का पुरा मौजा आरोली, थाना गोरमी, जिला भिंड का होना बताया। 


अंतर्राज्यीय डकैत के रूप में 17 प्रकरण है पंजीबद्ध

 
उल्लेखनीय है कि पकड़े गए बदमाश के पर थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी, जिला भिंड, जिला श्योपुर, जिला आगरा उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब 17 जघन्य अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी काफी लंबे अरसे से फरार होकर पुलिस को चकमा दे रहा था, जिससे आरोपी की क्षेत्र में काफी दहशत फैली हुई थी। जिसे शिवपुरी पुलिस द्वारा आज दबोचकर दहशत के माहोल को शांत किया। उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी कोलारस निरी.संजय मिश्रा, उनि. बृजमोहन रावत, एएसआई वासुदेव रावत, प्रवीण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक देवेंद्र, उसमान खान, आरक्षक चंद्रभान, अनूप, हरेंद्र, दामोदर, विकास, देवेंद्र, आलोक, जलज, जंगबहादुर एवं थाना प्रभारी गोवर्धन राघवेंद्र यादव एवं उनके बल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment