Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 9, 2020

जुआ खेलते हुए एक दर्जन से अधिक आरोपियों को दबोचकर 28590 रू की नगदी की जप्त


कोलारस, करैरा और पिछोर में पकड़े पुलिस ने जुआरी

शिवपुीर-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में थाना कोलारस, पिछोर और करैरा पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 17 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से 28590 रू की नगदी एवं जुआ सामग्री विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गये।

थाना प्रभारी कोलारस निरीण् संजय मिश्रा को थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के पास में जुआ संचालित होने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोलारस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा सरकारी अस्पताल की बाउण्ड्री के पीछेे पहुंचकर पाया कि कुछ लोग हार.जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम पिन्टू पुत्र वीरेन्द्र सिंह सिकरवार उम्र 30 साल, रोशन पुत्र मान सिंह ओझा उम्र 36 साल, रामस्वरूप पुत्र कंचनलाल धाकङ उम्र 45 साल, ओमप्रकाश पुत्र शंकरलाल चंदेल उम्र 42 साल, ब्रजेश पुत्र बाबूलाल राठौर उम्र 42 साल निवासीगण जगतपुर कोलारस का होना बताया, जिनके जिनके कब्जे से 21350 रू की नगदी जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना पिछोर द्वारा जुए के विरूद्ध कार्यवही करते हुए ग्राम सुजावनी से आरोपी प्रकाश वाल्मीक, संजू वालमीक, आंनद लोधी, सुजान लोधी, दिनेश जाटव, राहुल जाटव, नवल पाल, राकेश पाल निवासीगण ग्राम सुजावनी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 5400 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना करैरा द्वारा भी जुए के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए भट्टा की पहाडिय़ा मडौरीपुरा करैरा से आरोपी गौरव योगी, आशीष सोनी, भानू योगी, जम्भू खान निवासीगण करैरा को गिरफ्तार कर 1655 रू की नगदी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा

शिवपुरी-थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि अरविंद छारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सरकारी स्कूल के पास ग्राम खांदी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा हैए सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बाताये स्थान पर रवाना किया गयाए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्हे मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगाए जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम धर्मवीर सिंह उर्फ भूरा पुत्र प्रयाग सिंह तोमर उम्र 40 साल निवासी ग्राम खांदी थाना सुभाषपुरा का होना बताया। जिसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची अवैध शराब कीमत 6000 रू का विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment