Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 22, 2020

कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने भाजपा का प्रशिक्षण शिविर 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक


 मंडल स्तर पर होंगे प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

 शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर जिला बैठक भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने बताया कि प्रदेश के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर अपने कार्यकर्ताओं को  संगठन की बारीकियों अवगत कराने एवं अनुशासन एवं जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी  को जन जन की पार्टी बनाने के लिए प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करती है इसी क्रम में शिवपुरी जिले में आगामी  27 नवंबर से 15 दिसंबर तक मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ता, मतदान केंद्र के पालक, संयोजक सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे इसके लिए प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रभारी श्री ओम प्रकाश जैन  एवं व्यवस्थापक श्री मुकेश चौहान रहेंगे जो आगामी मंडलों में होने वाले कार्यक्रमों के मंडल अध्यक्ष से समन्वय कर दिनांक स्थान तय करेंगे, प्रत्येक मंडल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मुख्य वक्ता एवं प्रभारी भी मंडल स्तर पर तय किए जाएंगे इसके साथ ही आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश नारायण सारंग एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अरविंद कोटेकर जी के निधन हो जाने पर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन से जुड़ी यादों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे स्व. सारंग जी - राजू बाथम 

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने कहा कि स्व. सारंग जी के अनेक रूप थे। वे एक राजनेता होने के अलावा लेखक, पत्रकार, कवि और शायर भी थे। एक व्यक्ति में इतनी विशेषताओं का मिलना बहुत मुश्किल है।

 श्री बाथम ने कहा कि आपातकाल के दौर में स्व. सारंग जी ने कई महीने जेल में बिताए। उनमें सिदधांतों के लिए जीवन तक समर्पित कर देने की दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प शक्ति थी, जो हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

 कोटेकर जी के बताए पथ पर चलने का संकल्प लें-,राजू बाथम 

श्री बाथम ने कहा कि स्व अरविंद कोटेकर जी ने हमें यह बताया कि बिना पद की लालसा के सेवाभाव को अपना धर्म किस तरह बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग उनके बताए पथ पर चलने का संकल्प लें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद करते थे अरविंद कोटेकर- नरेंद्र विरथरे 

पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे ने स्व.अरविंद कोटेकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि व्यक्ति अनेक तत्वों से मिलकर बनता है। इसलिए धीरे धीरे वह व्यक्तित्व में रूपांतरित होता है। उस व्यक्तित्व का एक आभा मंडल बनता है, जिससे अनेक लोग प्रभावित और प्रकाशित होते है। आदरणीय कोटेकर जी ऐसे ही व्यक्ति थे, जिनसे लोग प्रभावित और प्रकाशित होते थे। उन्होंने कहा कि कोटेकर जी कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद करते थे, यह उनके व्यक्तित्व की विशेषता थी। इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश नारायण सारंग जी दल की परिधि से परे होकर दिलों पर राज करते थे।

 स्व. सारंग जी की छाया में हम सब काम करते रहेंगेःमाखनलाल राठौर 

पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री माखनलाल राठौर ने कहा कि स्व. सारंग जी काया से हमारे बीच नहीं है,  लेकिन उनके विचारों  की छाया सदैव हम सभी के बीच रहेगी। उनकी छाया में हम सभी काम करते रहेंगे, कहा कि जो लोग कार्यालय में रहते हैं, काम करते हैं, उनके लिए कार्यालय मां के आंचल की तरह होता है। इस आंचल को किस तरह सहेजा, समेटा जाता है, यह स्व. सारंग जी से सीखा जा सकता है। सारंग जी ने जीवन में शब्द की आराधना की है। वे हम सबके बीच में ही रहेंगे कही नहीं जायेंगे। उनके स्मरण से हम सभी प्रेरणा लेते रहेंगे। उनके जीवन की कहानियों से आगे बढ़ते रहेंगे। पितृभाव और पुत्र भाव से हम सबको देखने वाले स्व. कैलाश जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

 बैठक का संचालन जिला कार्यालय मंत्री अमित भार्गव ने किया

इस बैठक में विधायक पूर्व विधायक मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक जनप्रतिनिधि पार्षद आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment