शिवपुरी प्रवास पर आए आईजी अविनश शर्मा ने किया मामले का खुलासा, बेहतर पुलिसिंग को सराहाशिवपुरी-बीते दो दिन पूर्व 20 नवम्बर को देहात थाना क्षेत्र के लुधावली में कब्रिस्तान पर मिली अज्ञात लाश की शिनाख्ती के बाद पुलिस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एएसपी प्रवीण भूरिया व एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में मामले की जांच की और घटना के 24 घंटे बाद ही हत्या का राजफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान शिवपुरी प्रवास पर आए आईजी अविनाश शर्मा ने इस पूरे धटनाक्रम से अवगत कराया और पुलिस की हौंसला अफजाई की साथ ही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व पुलिस अमला शिवपुरी के कार्यों की मॉनीटिंरिंग करतें हुए चंद समय में किए गए अपराध के अपराधियों को पकडऩे के कार्यों को उन्होंने सराहा और इसे बेहतर पुलिसिंग कार्य बताया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह सहित जिले भर के पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे। यहां आईजी श्री शर्मा द्वारा पोहरी थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान के कार्यों की भी प्रशंसा की जिन्होंने छर्च क्षेत्र में हुई एक लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया माल भी बरामद किया।
पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिहं चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में थाना देहात में अपण् क्र 413/20 धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई। पुलिस द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्तगी प्रयास किये गये जिस पर से मृतक की शिनाख्त धर्मेन्द्र पुत्र इमरत लाल जाटव निवासी ग्राम बडौरा, थाना करैरा का होना ज्ञात हुआ। जो दिनाँक 19.11.20 को करैरा से अपने बहनोई के इलाज के लिये 13 हजार रूपये लेकर विद्यादेवी अस्पताल मोटरसायकिल से आया थाए तब उसकी मुलाकात इसके पुराने दोस्त आरोपी से हुई, मृतक धर्मेन्द्र ने ही आरोपी को मोबाईल कर विद्यादेवी अस्पताल बुलाया थाए जो बडौरा ग्राम छोडकर अपने परिवार के साथ लुधावली, शिवपुरी आकर रहने लगा थाए 2 साल पहले ही आरोपी का धर्मेन्द्र जाटव से बिवाद हुआ थाए तभी से आरोपी के मन में बदला लेने की रंजिश भरी हुई थी।
दिनाँक 19.11.20 को इन दोनों ने आपस में दारू पीने मुर्गा खाने का प्रोग्राम बनायाए 3 क्वाटर शराब पीने के बाद जब नशा चढ़ा और वही पुरानी झगड़ेे की चर्चा हुई तो आरोपी ने गुस्से में धर्मेन्द्र को पहले धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और पास ही पड़े पत्थरों से 6-7 बार कुचलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर यह भी बताया कि धर्मेन्द्र उसकी पत्नी के बारे में भी गलत बोल रहा था हत्या करने के बाद आरोपी मृतक की मोटरसायकिल और मोबाईल लेकर भाग गया था। मोटरसायकिल उसने अपनी बहन के घर ग्राम कीनरखेड़ा, थाना बामौरकला में छिपाकर रख दी थी । आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक की मोटर सायकिल व मोबाइल बरामद कर लिया गया है एवं प्रकरण में धारा 201 भादवि एवं हरिजन एक्ट की धारायें भी बडाई गई है। प्रकरण के 24 घण्टे के अंदर खुलासा करने में उप निरीक्षक राजीव दुबे एवं पुलिस टीम में थाना प्रभारी देहात सुनील खेमरिया, प्रभारी कोतवाली बादाम सिहं यादव, सउनि बी.एस.जादोन, थाना प्रभारी बामौरकला उनि.रामेन्द्र चैहान एवं थाना देहात से आर.सुनील भार्गव, सुमित सेंगर, गजेन्द्र, अजीत, गुरूमीत, महेन्द्र, महाराज सिहं, शिरोमणि सिहं की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
पोहरी के छर्च में हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद
बीती 18 नवम्बर को जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के छर्च में 03 बजे लगभाग श्रीमती सावरती पत्नी डब्लू कुशवाह उम्र 60 साल निवासी हिनोतिया थाना छर्च अपने पति के साथ अपने खेत पर फसल में निदाई.गुढ़ाई का काम कर रही थी, तभी 3 अज्ञात बदमाश उसके खेत कुंआ पर आये और उसके पति से बोले हमको पानी पीना हैए कुआ से बाल्टी खींचकर पानी पिया व वहीं बैठकर बीड़ी पी एवं सावरती के पति को भी बीड़ी पिलाई, महिला सावरती गोबर का टोपला बाउण्ड्री के पीछे फैंकने गई तभी तीनों बदमाश उसके पास जाकर उसकी गर्दन दबाकर उसको जमीन पर पटक दिया और उसके पैरों में पहने हुए चांदी के दोनों कढ़े निकालकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छर्च में अप.क्र. 96/20 धारा 394 आईपीसी एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान विभाग के आला अफसरों के मार्गदर्शन में तीनों अज्ञात आरोपियों को दिनांक 22.11.20 को पकड़कर उनके कब्जे से महिला के चॉंदी के कड़े बजन 500 ग्राम कीमती 20000 रू के बरामद किए हैं।
पोहरी के छर्च में हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद
बीती 18 नवम्बर को जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के छर्च में 03 बजे लगभाग श्रीमती सावरती पत्नी डब्लू कुशवाह उम्र 60 साल निवासी हिनोतिया थाना छर्च अपने पति के साथ अपने खेत पर फसल में निदाई.गुढ़ाई का काम कर रही थी, तभी 3 अज्ञात बदमाश उसके खेत कुंआ पर आये और उसके पति से बोले हमको पानी पीना हैए कुआ से बाल्टी खींचकर पानी पिया व वहीं बैठकर बीड़ी पी एवं सावरती के पति को भी बीड़ी पिलाई, महिला सावरती गोबर का टोपला बाउण्ड्री के पीछे फैंकने गई तभी तीनों बदमाश उसके पास जाकर उसकी गर्दन दबाकर उसको जमीन पर पटक दिया और उसके पैरों में पहने हुए चांदी के दोनों कढ़े निकालकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छर्च में अप.क्र. 96/20 धारा 394 आईपीसी एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान विभाग के आला अफसरों के मार्गदर्शन में तीनों अज्ञात आरोपियों को दिनांक 22.11.20 को पकड़कर उनके कब्जे से महिला के चॉंदी के कड़े बजन 500 ग्राम कीमती 20000 रू के बरामद किए हैं।
No comments:
Post a Comment