कोलारस में हुई दिन दहाड़े हुई 18 लाख की लूट का पर्दाफाश, तीन आरोपी धरे, एक फरार45 हजार के इनामी डकैत गुट्टा का दबोचने के बाद अब लुटेरों को भी एसपी की सक्रियता से धरा, 11 लाख से अधिक की राशि की बरामद
चंद दिनों में ही व्यापारी लूट काण्ड सफलता पर जिला व्यापार मंडल ने 51 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा
शिवपुरी-महंगे शौक, इश्कबाजी और बैंक की महीने की किश्त ना चुकाने को लेकर जब देखा कि एक व्यापारी रोज लाखों का लेन-देन बैंक से करता है तो इस पर लुटेरों की नजर पड़ गई और उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए कोलारस क्षेत्र मे 18 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस लूट में लुटेरों ने अपनी बुलेट के माध्यम से व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर रूपयो से भरा बैग लूटा और भाग खड़े हुए, लेकिन जब वह पुलिस की जांच में सीसीटीव्ही में नजर आए तो पुलिस ने इस मामले में पतारसी करते हुए महज चंद दिनों में ही लुटेरों को धर दबोचा हालांकि लुटेरों से पूरी राशि पुलिस बरामद नहीं कर पाई बाबजूद इसके व्यापारियों का विश्वास जरूर पुलिस ने हासिल कर लिया और इसी का परिणाम है कि व्यापार मण्डल शिवपुरी की ओर से महामंत्री राकेश जैन आमोल द्वारा पुलिस इस सफलता पर उत्साहित होकर 51 हजार रूपये की ईनाम राशि देने की घोषणा भी की गई और यह राशि प्राप्त करने के बाद पुलिस नगर में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने में व्यय करेगी इस बात की पुष्टि स्वयं एसपी के द्वारा मौके पर ही की गई।
एसपी ने प्रेसवार्ता कर किया लूट के मामले का खुलासा, धरे तीन आरोपी, चौथा है फरार
कोलारस में दिनदहाड़े हुई सनसनी खेज लूट का पटाक्षेप करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से पुलिस अधीद्वक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पूरे मामले का खुलासा किया। बताया कि वारदात इसी सप्ताह मंगलवार को कोलारस में दोपहर लगभग 01:20 बजे भारतीय स्टेट बैंक से 18 लाख रुपये निकाल कर दाल मिल पर ले जाते समय दाल मिल संचालक के भतीजे की आंखो में मिर्ची झोंककर अज्ञात बुलेट मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूट लिया था, दिनदहाडे कस्बे में हुई इस सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा तत्काल ही संपूर्ण जिले के थानों को पुलिस कण्ट्रोल रूम के माध्यम से अलर्ट कर नाकाबंदी करायी गयी एवं स्वंय घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का पर्यावक्षेण किया गया।
अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा व एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उनि.अनिल रघुवंशी, थाना प्रभारी इंदार उनि. गब्बरसिंह, थाना प्रभारी बदरवास उनि.उमेश उपाध्याय, थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि.के.एन.शर्मा को क्रमश: सीसीटीव्ही फुटेज, बदमाशों की जानकारी एवं आसपास के जिलों से बुलेट मोण्साण् संबंधी जानकारी एकत्रित कर आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। घटनास्थल के साक्षियों से पूछताछ में आरोपियों में विशेष समुदाय का व्यक्ति शामिल होने की आशंका होने से उस समुदाय के बीच में अपराधियों के हुलिया एवं घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसायकल के संबंध में पतारसी हेतु थाना प्रभारी देहात निरीण् सुनील खैमरिया एवं थाना प्रभारी सुरवाया उनिण् दीप्ती तोमर को लगाया गया था । साथ ही सायवर सहायता एवं आरोपियों की पतारसी हेतु सायवर व एण्डी टीम को भी लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त अपराध में आरोपियों की सूचनाध्गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
आईजी ने भी किया था दौरा
घटना को गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर फरियादी से चर्चा कर कोलारस में बैंक व घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आरोपियों की शीघ्र पतारसी हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ईनाम वृद्धि हेतु भी निर्देशित किया गया।
सीसीटीव्ही फुटेज से मिली मदद, पकड़े गए लुटेरे
थाना प्रभारी रन्नौद उनिण् अनिल रघुवंशी द्वारा सीसीटीव्ही फुुटेज के संबंध में जानकारी एकत्रित की गईए एकत्रित जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दीप्ती तोमर,थाना बैराड में पदस्थ उनि.अरविन्द चैहान एवं थाना प्रभारी कोलारस संजय मिश्रा को घटना के आरोपियों के संबंध में तीन संदिग्धों की जानकारी प्राप्त हुई संदिग्धों की पतारसी पर घर से गायब होना पाया गया,मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना के तीन संदिग्धों का भेड़ फार्म के पास होने एवं शहर से भागने की तैयारी करने की सूचना पर घेराबंदी कर संदिग्धों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ पर उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया एवं चैथे आरोपी के संबंध में भी जानकारी दी है जो फरार है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई राशि में से 11 लाख 26 हजार रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसायकल जप्त की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के सतत् मार्गदर्शन व एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा, एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में घटना का खुलासा शीघ्र संभव हो सका है।
इनकी घेराबंदी से पकड़े गए लूट के आरोपी
आरोपियों की सुरागरसी घेराबंीदी में टी.आई. देहात थाना निरी.सुनील खैमरिया, टी.आई.कोलारस निरी.संजय मिश्रा, थाना प्रभारी सुरवाया उनि.दीप्ती तोमर, उनि.अरविंद चौहान की विशेष भूमिका रही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना कोलारस के उनि.पूरन शर्मा, सउनि. अरुण वर्मा, प्रआर रामकुमार सिंह तोमर, संतोष सिंह भदौरिया, नबलसिंह, आरक्षक गुरमीत, गजेन्द्र परिहार, प्रभजोत, नरेश दुबे, ध्रुव दुबे, पुष्पेन्द्र रावत, देशराज राठौर, बलवीर, जितेन्द्र रायपुरिया, दीनू रघुवंशी, धर्मवीरए सायवर सेल एवं एण्डी टीम से उनि. मनीष जादौन, उनि. बृजमोहन रावत, सउनि.वासुदेव रावत, सउनि. प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर देवेन्द्र सिंह, उस्मान खांन, आरक्षक चंद्रभान, विकास चौहान, जलज रावत, आलोक शर्मा, देवेन्द्र सेन, अनूप की विशेष भूमिका रही। पुलिस महा निरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा पुलिस टीम को 30 हजार रुपये के नगद ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment