सिंध जलावर्धन योजना के नल कनेक्शन देने के बाद खुला छोड़ दिया गढ्ढा
शिवपुरी-नगर पालिका द्वारा एक ओर जहां जलावर्धन योजना के नाम पर नल कनेक्शन दिए जा रहे है तो वहीं दूसरी ओर नल कनेक्शन के नाम पर कनेक्शन देने के बाद खुले गढ्ढे को ही छोड़कर आमजन की परेशानी बढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है। यही कारण है कि वार्ड क्रं.17 लुधावली में एक जलावर्धन योजना के कनेक्शन को लेकर चौपड़ा कुआं को जाने वाले मुख्य मार्ग खुले गढ्ढे के कारण पूरी तरह बंद हो गया है। यहां शुभम कॉन्वेन्ट स्कूल के नीचे के मुख्य मार्ग पर एक कनेक्शन के नाम पर नगर पालिका ने गढ्ढा खोदा और कनेक्शन करने के बाद गढ्ढे का भराव नहीं किया जिसके चलते यहां से गुजरने वाले नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां दुपहिया और पैदल राहगीर सहित चार पहिया वाहन चालकों के लिए तो जैसे पूरा मार्ग ही बंद हो गया हो ऐसा प्रतीत हो रहा है। जब नगर पालिका द्वारा यहां ध्यान नहीं दिया गया तो इस मामले को लेकर वार्ड के ही रहने वाले जागरूक नागरिक मनोज यादव द्वारा सीएम हेल्पलाईन 181 पर शिकायत दर्ज कराई गई और अपनी आपबीती बताई कि किस प्रकार से नगर पालिका की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र का मार्ग बंद हो गया है जहां जलावर्धन योजना के कनेक्शन के नाम पर राशि लेकर कनेक्शन तो कर दिया लेकिन खुला गढ्ढा छोड़ दिया गया जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है।
स्वयं शिकायतकर्ता मनोज यादव जो कि अपने चार पहिया वाहन से इस मार्ग से बाजार की ओर जाने को निकले तो खुला गढ्ढा उन्हें आगे बढऩे ही नहीं दे रहा था जिससे व्यथित होकर उन्होंने नगर पालिका सीएमओ व अन्य अधिकारियों को फोन किए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और तब कहीं जाकर उन्होंने सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज कराई। वार्डवासियों व यहां से गुजरने वाले नागरिकों ने इस मामले में नपा से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment