Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 17, 2020

16 कैमरे शोरूम के और पुलिस की थर्ड आई के सामने से कई ट्री गार्ड चोरी


फ लते फूलते प्लांटेशन को उजाडऩे में जुटे असामाजिक तत्व

नागरिकों ने फि जिकल थाने को सौंपा शिकायती पत्र, मंत्री से भी लगाई गुहार

विजयवर्गीय शोरूम के सामने से चोरी गए आयरन पाइप और ट्री गार्ड

 शिवपुरी- शिवपुरी में एक तो प्रशासन वृक्षारोपण की दुहाई देता है दूसरी ओर जो प्लांटेशन जन सहयोग से लोगों ने स्व प्रेरित होकर तैयार किए ऐसे फ लते फूलते वृक्षारोपण को असामाजिक तत्वों के हाथों नष्ट होने को कतई गंभीरता से नहीं लेता। शहर के गायत्री मंदिर से श्मशान मार्ग तक किए गए लगभग 95 फ ीसदी सफ लतम वृक्षारोपण पर असामाजिक तत्वों की निगाह गढ़ गई है। फिजिकल थाना अंतर्गत 2 जुलाई 2019 को किए गए इस प्लांटेशन की फेंसिंग बॉल से आयरन पोल चोरी करने के बाद अब बदमाशों ने विजयवर्गीय शोरूम के निकट एक ही रात में कई वृक्षों के ट्री गाड्र्स ही चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली।

स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में फि जिकल थाना पुलिस को जहां आवेदन दिया है वहीं पुलिस अधीक्षक सहित कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भी पत्र भेजकर इस तरह के सभी प्लांटेशंस की देखभाल और सुरक्षा की गुहार की है। दो बत्ती चौराहे पर चारों ओर पुलिस के कैमरे लगे हुए हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वह एक मोबाइल को भी गिरने पर ट्रेस कर सकते हैं, लेकिन इन्हीं कैमरो की आंख  के सामने से पीपल के कई वृक्षों के इर्दण्गिर्द लगे ट्री गाड्र्स 16 और 17 नवंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोर निकाल ले गए। इस बात की जानकारी जब स्थानीय नागरिकों को लगी तो फि जिकल पुलिस थाना में एक आवेदन भी दिया जिसकी पर वहां पदस्थ प्रधान आरक्षक ने कार्यवाही की बात कही। 2 बत्ती चौराहे पर 24 घंटे खड़ी रहने वाली एफ आरवी को भी लोगों ने सूचना दी लेकिन पुलिस इस तरह के मामलों को कभी गंभीरता से नहीं लेती।

सोशल मीडिया पर घटनाक्रम का हुआ खुलासा

सोशल मीडिया पर यह घटनाक्रम आज खासा वायरल हुआ। प्रशासन का रुख देख बाद में लोगों ने खुद अपने स्तर पर ट्री गार्ड जुटाए और इन वृक्षों को सेफ्टी कवर दिया। लेकिन यह सब समस्या का हल नहीं। यहां शहर में बड़े-बड़े वृक्ष काटने वाला गिरोह भी सक्रिय है और प्रशासन तमाशाई बना बैठा है। लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के बीच क्या कुछ  संधि हुई जिसके चलते सैकड़ों वृक्ष बिना प्रावधान के काट डाले गए। सरकारी स्तर पर किया गया कोई प्लांटेशन अब तक सफल नहीं रहा लेकिन जन सहयोग से किए जाने वाले जो प्लांटेशन फल फूल रहे हैं उन्हें भी अब साजिशन नष्ट किया जा रहा है। फि जिकल क्षेत्र में जिन लोगों ने प्लांट लगाए हैं वह तो उनकी देखभाल कर ही रहे हैं साथ ही साथ अन्य लोग भी इन पौधों से जुड़ चुके हैं। गायत्री मंदिर के सामने प्लांटेशन को नपा ने सुअर बाड़े में बदल दिया गया हैएअसमाजिक तत्वों ने जगहण्जगह से रेलिंग तोड़ दी हैए पाइप चोरी कर लिए गए और अब बारी ट्री गार्ड की आ गई जिन्हें चोरी करना शुरू कर दिया है।

कैमरों को लें जांच की जद में

यदि पुलिस प्रशासन विजयवर्गीय शोरूम पर लगे कैमरों को जांच की जद में ले साथ ही दो बत्ती चौराहे पर लगे पुलिस कंट्रोल रूम से ऑपरेट होने वाले सरकारी कैमरा की डीवीआर डिटेल निकालने की जहमत उठाये तो इस तरह के असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सकता है। फि जिकल क्षेत्र में आवारा तत्वों की आवाजाही हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है यहां कबाड़ा के नाम पर लोगों के घरों से चीजें चोरी करने वाले गिरोह भी सक्रिय है जिनकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती। नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से जनहित में इस ओर ध्यान देने की अपील की है ताकि ग्रीन शिवपुरी की महत्वाकांक्षी पहल साकार रूप ले सके।

No comments:

Post a Comment