Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 12, 2020

तीर्थंकर महावीर निर्वाण महोत्सव 15 को


जिनालयों एवं चैत्यालयों के साथ घरों घर होगी पूजन, करेंगे जनहित के कार्य

शिवपुरी/खनियांधाना-कार्तिक कृष्ण अमावस्या रविवार 15 नवम्बर 2020 को धर्म नगरी खनियांधाना सहित संपूर्ण विश्व की सकल जैन समाज के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के जिन शासन सेवकों द्वारा अहिंसा के प्रणेता एवं जियो ओर जीने दो के उदघोषक वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव 1008 तीर्थंकर महावीर भगवान का 2546 वां निर्वाण महोत्सव मोक्ष कल्याणक उत्सव के साथ उनके मुख्य गणधर गौतम स्वामी का केवल ज्ञान कल्याणक का पावन दिवस भक्ति भाव पूर्वक मनावेगा।

 फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन एवं प्रचार प्रमुख सचिन मोदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सकल जैन समाज के जिन शासन सेवक अहिंसा प्रेमी प्रात:काल की मंगल बेला पर शासन की गाईड लाइन के अनुसार सौशल डिस्टेंडिंग के साथ निर्वाण स्थली श्री पावापुरीजी सहित समस्त जिनालय एवं चैत्यालयों में देव-शास्त्र, गुरु पूजन, श्री महावीर पूजन, श्री गौतम स्वामी पूजन के साथ निर्वाण काण्ड पढ़कर मोक्ष कल्याणक का मंगल प्रतीक निर्वाण लाडू चढावेगा। श्रीवीर प्रभु के निर्वाण महोत्सव की खुशी में सकल समाज के श्रावक-श्राविकाएं अपने अपने घरों में विशेष पूजन कर शुभ निर्वाण दिवस के साथ शुभ दीपावली महापर्व मनाकर जरूरतमन्दों को आवश्यक सामग्री एवं मिष्ठान का वितरण करेगा।

करेंगे जनहित के कार्य  

शुभ दीपावली एवं शुभ निर्वाण महोत्सव पर सर्वोदय अहिंसा अभियान के तहत सकल समाज के अहिंसा प्रेमियों सहित जैन युवा फेडरेशन एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला के साथ समाज के सभी पाठशालाओं के नन्हे मुन्ने अहिंसा के पुजारियों द्वारा पटाखों से राशि बचाकर जरूरतमंदों को फल, मिष्ठान, कंम्बल, भोजन आदि आवश्यक सामग्री वितरण कर महापर्व की खुशियां मनाकर महापर्व की शुभकामनाएं दी जावेगी।

No comments:

Post a Comment