Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 13, 2020

दीपावली मनाने गांव जा रहे सवारियों से भरा लोडिंग वाहन पलटा, 10 की मौत


घटना की सूचना मिलते ही नव निर्वाचित विधायक पुत्र जीतू रांठखेड़ा भी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया

शिवपुरी-दीपावली का त्यौहार मनाने अपने गांव जा रहे सवारियों से भरा एक लोडिंग वाहन गांव पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में एक साथ 10 लोगों की जान चली गई और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र व गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय के रैफर किया गया। घटना पोहरी अनुविभाग के ग्राम ककरा की बताई गई है जहां ग्राम पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया। यह सवारियां लोडिंग वाहन में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे कि तभी गांव पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पीएम हाउस पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही थी।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी से एक लोडिंग वाहन में कुछ लोग सवार होकर दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए उसमें सवार होते हुए अपने गांव कांकरा की और जा रहे थे। तभी गांव के ही समीप लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे लोडिंग में सबार 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक दो साल की मासूम भी शामिल है। जबकि इस हादसे में दो दर्जन के लगभग लोग घायल हो गए। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौेके पर पहुंची और घायलों को उपचार के पोहरी उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि यह सभी लोग मोराबन से विजयपुर जा रहे थे। सभी मृतक गुर्जर समाज के बताए जा रहे है। जो विजयपुर से मोराबन अपने देवी देवताओं पर गए हुए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वहां पुलिस पहुंच गई है और घायलों को उपचार के लिए शिप्ट किया जा रहा है। इस हादसे की सूचना पर पोहरी के अभी हाल ही में निर्वाचित विधायक सुरेश राठखेडा के पुत्र जीतू राठखेडा मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment