शहर के मध्य सिद्धविहार कॉलोनी में मल्टीस्पेशिलिटी सुखदेव हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ
राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सहित गणमान्य नागरिकों की रही भागीदारी
शिवपुरी-यह मानवरूपी देह तमाम तरह के विकारों से यदि ग्रसित हो जाए तो उसे स्वस्थ करने के लिए चिकित्सकीय सुविधा की आवश्यकता होती है और यदि जिसका नाम ही खुखदेव यानि देव(मानव) को सुखी(सुख) करना हो, जिसे सही नाम सुखदेव हॉस्पिटल दिया गया है जो अपने आप में देह को सुख प्रदाय करना वाला हो, आदि-अनादिकाल में चिकित्सकीय व्यवस्था भले ही औषधियों में होती थी लेकिन आज बदलते युग में इसकी जगह चिकित्सकीय व्यवस्था के तहत सुखदेव मल्टीस्पेशिलिटी जैसे हॉस्पिटलों ने ले ली है निश्चित रूप से यह हॉस्पिटल शिवपुरी की पहचान और मानव को जीवनदान प्रदाय करने में सुखदेव हॉस्पिटल अपनी आधुनिक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के साथ अग्रणीय रहेगा यही आशा व्यक्त करते है।
शिवपुरी-यह मानवरूपी देह तमाम तरह के विकारों से यदि ग्रसित हो जाए तो उसे स्वस्थ करने के लिए चिकित्सकीय सुविधा की आवश्यकता होती है और यदि जिसका नाम ही खुखदेव यानि देव(मानव) को सुखी(सुख) करना हो, जिसे सही नाम सुखदेव हॉस्पिटल दिया गया है जो अपने आप में देह को सुख प्रदाय करना वाला हो, आदि-अनादिकाल में चिकित्सकीय व्यवस्था भले ही औषधियों में होती थी लेकिन आज बदलते युग में इसकी जगह चिकित्सकीय व्यवस्था के तहत सुखदेव मल्टीस्पेशिलिटी जैसे हॉस्पिटलों ने ले ली है निश्चित रूप से यह हॉस्पिटल शिवपुरी की पहचान और मानव को जीवनदान प्रदाय करने में सुखदेव हॉस्पिटल अपनी आधुनिक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के साथ अग्रणीय रहेगा यही आशा व्यक्त करते है।
उक्त उद्बोधन दिए श्री श्री 1008 श्री उत्तमस्वामी जी महाराज ने जो स्थानीय श्रीसिद्धविहार स्थित नवीन सुखदेवी मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के भव्य शुभारंभ अवसर पर अपना उद्बोधन देकर फीता काटते हुए हॉस्पिटल का शुभारंभ कर रहे थे। इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री तपन भौमिक, सुरेश रांठखेड़ा, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक गणेश गौतम, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा, किड्स गार्डन स्कूल के संचालक शिवकुमार गौतम, नगर पंचायत कोलारस के अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे आदि मौजूद रहे जिन्होंने पूरे सुखदेव हॉस्पिटल का भ्रमण किया और यहां की व्यवस्थाओ व सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उपस्थितजनों द्वारा इस आधुनिक हॉस्पिटल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे शिवपुरी का एक गौरवपूर्ण हॉस्पिटल भी बताया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.अर्जुनलाल शर्मा ने कहा कि सुखदेव हॉस्पिटल अपनी चिकित्सकीय व्यवस्था के तहत जिले के नागरिको को बेहत्तर सुविधा देने का वादा करता हुआ नजर आ रहा है और यहां आधुनिक चिकित्सा से संबंधित सुविधाऐं मौजूद है और शीघ्र ही इसमें सीटी स्कैन सहित अन्य और सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी। हॉस्पिटल के डारेक्टर सुखदेव गौतम व डॉ.दीपक गौतम डायबिटिज विशेषज्ञ ने सुखदेव हॉस्पिटल की विभिन्न विशेषताओं, सुविधाओं और आधुनिक चिकित्सा पद्वति के बारे में उपस्थितजनों को विस्तृत जानकारी दी व कहा कि शहर के बीचोंबीच तमाम तरह के संसाधनों के साथ यह सुखेदव हॉस्पिटल सिद्ध विहार कालोनी नाई की बगिया में अब स्थापित हो गया हैं और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.अर्जुनलाल शर्मा ने कहा कि सुखदेव हॉस्पिटल अपनी चिकित्सकीय व्यवस्था के तहत जिले के नागरिको को बेहत्तर सुविधा देने का वादा करता हुआ नजर आ रहा है और यहां आधुनिक चिकित्सा से संबंधित सुविधाऐं मौजूद है और शीघ्र ही इसमें सीटी स्कैन सहित अन्य और सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी। हॉस्पिटल के डारेक्टर सुखदेव गौतम व डॉ.दीपक गौतम डायबिटिज विशेषज्ञ ने सुखदेव हॉस्पिटल की विभिन्न विशेषताओं, सुविधाओं और आधुनिक चिकित्सा पद्वति के बारे में उपस्थितजनों को विस्तृत जानकारी दी व कहा कि शहर के बीचोंबीच तमाम तरह के संसाधनों के साथ यह सुखेदव हॉस्पिटल सिद्ध विहार कालोनी नाई की बगिया में अब स्थापित हो गया हैं और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं।
यहां 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधाऐं प्राप्त हो सकेंगी इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाऐं देंगें। हॉस्पिटल में अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर, सीआर्म मशीन के साथ 15 आटोमेटिक बैड का आईसीयू, अत्याधुनिक सेवाओ के साथ पुरूष एंव महिलाओं के लिए अलग-अलग जनरल वार्ड, अतिआधुनिक माईनर ओटी उपलब्ध है। विश्व स्तरीय सीटी स्केन सुविधा एम.आर.आई सुविधा एव अन्य सुविधाएं भी अगले एक दो महीनों में प्रारंभ हो जायेंगी। इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल में 24 घंटे विशेषज्ञ मेडिकल आफिसर उपलब्ध होंगें, आधुनिक 300 एफएएच एक्स रे मशीन, स्पेशल सेमी स्पेशल वार्ड एंव जनरल वार्ड आधुनिक कम्प्यूराईज्ड पैथोलॉजी अपोलो पॅथोलॉजी उपलब्ध हैं। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों व प्रबुद्धजन एवं अन्य स्थानीय लोगों ने सुखदेव हॉस्पिटल के शुभारंभ पर भ्रमण किया और व्यवस्थाऐं व सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
No comments:
Post a Comment